हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

श्रुति चौधरी का दर्द फिर आया सामने, कहा-सर्वे में अव्वल होने पर भी कांग्रेस से नहीं मिला टिकट - Lok sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Shruti Choudhry pain expressed during Kumari Selja nomination in Sirsa : मशहूर ग़ज़ल की कुछ पंक्तियां हैं....तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो....क्या ग़म है जिस को छुपा रहे हो....हरियाणा की सियासत में भी इन दिनों ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है. भिवानी-महेंद्रगढ़ से कांग्रेस का टिकट ना मिलने पर पिछले दिनों कांग्रेस नेता श्रुति चौधरी काफी ज्यादा भावुक नज़र आई थी.आज वे सिरसा से कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी शैलजा के नामांकन के लिए पहुंची हुई थी. इस दौरान वे हंसती-मुस्कुराती हुई नज़र आई, लेकिन जब मीडिया ने उनसे टिकट ना मिलने पर सवाल पूछा तो उनका दर्द एक बार फिर से छलक पड़ा.

Shruti Choudhry pain expressed during Kumari Selja nomination in Sirsa of Haryana Bhiwani Mahendragarh Lok sabha Election 2024
श्रुति चौधरी का एक बार फिर झलका दर्द

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 1, 2024, 11:09 PM IST

कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी शैलजा के नामांकन के लिए पहुंची थी

सिरसा :हरियाणा में टिकटों के बंटवारे के बाद से कांग्रेस पार्टी में भूचाल आया हुआ है. कई नेता टिकट बंटवारे से काफी ज्यादा नाराज़ हैं. भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से टिकट ना मिलने पर पिछले दिनों कांग्रेस नेता श्रुति चौधरी काफी ज्यादा इमोशनल नज़र आई थी. आज वे सिरसा से कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी शैलजा के नामांकन के लिए पहुंची हुई थी. इस दौरान जब मीडिया ने टिकट ना मिलने पर उनसे सवाल पूछा तो उनका दर्द एक बार फिर निकलकर सबके सामने आ गया.

श्रुति चौधरी को नहीं मिला टिकट :भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट को चौधरी बंसीलाल का गढ़ माना जाता है. श्रुति के पिता सुरेंद्र सिंह और मां किरण चौधरी का इस इलाके से काफी ज्यादा सियासी रसूख रहा है. इस बार के लोकसभा चुनाव के दौरान माना जा रहा था कि श्रुति चौधरी इस सीट के लिए सबसे बड़ी दावेदार हैं और उनका टिकट पक्का माना जा रहा था. लेकिन ऐन मौके पर कांग्रेस पार्टी ने राव दान सिंह को टिकट दे डाला. पार्टी के इस कदम से दुखी होकर पिछले दिनों श्रुति चौधरी काफी ज्यादा भावुक हो गई. यहां तक कि उन्होंने कार्यकर्ता से रुमाल तक मांगा था.

श्रुति चौधरी का एक बार फिर छलका दर्द

श्रुति चौधरी का छलका दर्द :आज श्रुति चौधरी सिरसा में कुमारी शैलजा का नॉमिनेशन फाइल करवाने के लिए पहुंची हुई थी. मीडिया ने जब श्रुति चौधरी से टिकट ना मिलने को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट को लेकर कई सर्वे किए थे. हर सर्वे में वो सबसे आगे थी. श्रुति ने कहा कि सर्वे में 56 प्रतिशत पर वो थी, जबकि दूसरे दावेदार राव दान सिंह 32 प्रतिशत पर थे लेकिन इसके बावजूद पार्टी ने राव दान सिंह को टिकट दे दिया. उन्होंने आगे कहा कि टिकट कटने के बावजूद भी वे पार्टी के साथ खड़ी हैं. श्रुति चौधरी ने इशारों ही इशारों में विधानसभा चुनाव लड़ने की भी इच्छा जाहिर कर दी. वहीं जब टिकट बंटवारे में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के चलने का सवाल उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सभी बातें प्रदेश में हो रही है. सबको पता है कि सच्चाई क्या है. जमीन पर क्या बातें है.जब चुनाव के नतीजे आएंगे, तभी पता चलेगा कि जमीनी हकीकत क्या है. असलियत भी तभी सामने आएगी. उन्होंने कहा कि धरातल पर क्या कुछ मिलता है, देखते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details