कोल वाशरी के कब्जे को लेकर छत्तीसगढ़ ओडिशा बॉर्डर पर फायरिंग, व्यापारियों के दो गुटों में बवाल - Firing For Coal Washery - FIRING FOR COAL WASHERY
Firing For Coal Washery, Firing on Chattisgarh Odisha border छत्तीसगढ़ ओडिशा बॉर्डर पर कोल वाशरी के कब्जे को लेकर दो व्यापारियों के गुटों के बीच फायरिंग हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों ही व्यापारी रायगढ़ के हैं. ओडिशा पुलिस कार्रवाई कर रही है.
रायगढ़:ओडिशा के सुंदरगढ़ में कोल वाशरी में कब्जे को लेकर दो कोयला व्यवसायी आमने समाने आ गए. मामला सुंदरगढ़ जिले के हेमगिर कोल माइंस का है. जहां कब्जे को लेकर दो कारोबारी गुटों के बीच जमकर मारपीट, आगजनी, तोड़फोड़ के साथ कई राउंड फायरिंग हुई. विवाद में रायगढ़ के दो कोल कारोबारियों के नाम सामने आए हैं.
कोल वाशरी के कब्जे को लेकर कोल कारोबारियों में विवाद:जानकारी के मुताबिक लंबे अर्से से रायगढ़ के दोनों कोल कारोबारियों के बीच ओडिशा के सुन्दरगढ़ जिले में आने वाले गर्जना बहाल में स्थित कोलवाशरी के मालिकाना हक को लेकर विवाद चल रहा है. विवाद के बाद रायगढ़ के ही एक गुट ने कोलवाशरी में कब्जा जमाकर ताला बंद कर दिया था. इसकी जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार को रायगढ़ के ही दूसरे गुट के लोग हथियारों से लैस होकर ओडिशा स्थित कोलवाशरी पहुंचे. जिस समय दूसरा गुट पहुंचा उस समय पहला गुटा ओडिशा के गुर्गों के सहारे पहले से ही वाशरी पर कब्जा जमा रखा था. आमने-सामने होने के बाद दोनों ही गुटों में गोलियां चलने लगी. FIRING FOR COAL WASHERY
कोल वाशरी के लिए फायरिंग (ETV Bharat Chattisgarh)
कोल वाशरी गोलीबारी में 7 घायल: आगजनी, तोड़फोड़ व हिसंक झड़प की इस घटना में 7 लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों में दो को रायगढ़ के ही एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. सुंदरगढ़ एसपी ने इस मामले की जांच के लिए 15 पुलिस अफसर-कर्मचारियों की टीम बनाई है जो छत्तीसगढ़ में भी गिरफ्तारियां करेगी.
शाम को 5 बजे खबर मिली की दो पार्टियों के बीच पार्टनरशिप में शेयर को लेकर झगड़ा हुआ. कुछ लोग घायल हुए है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर गोलीबारी के कुछ सबूत नहीं मिले हैं. आगे की कार्रवाई जारी है.- हिमांशु भूषण बेहरा, एसडीओपी सुंदरगढ़, ओडिशा
ये बात भी पता चली है कि अब तक इस मामले में लगभग 200 लोगों के ऊपर एफआईआर दर्ज किया गया है. 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया ह. इस मामले में ओडिशा और छत्तीसगढ़ के उच्च अधिकारी आपसी तालमेल कर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं. मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस भी फूंक फूंक कर कदम रख रही है.