छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

दोस्त ने शराब पिलाने से किया मना तो जला दिया प्राइवेट पार्ट - burnt private part in Surguja - BURNT PRIVATE PART IN SURGUJA

सरगुजा में एक शख्स ने अपने ऑटो चालक दोस्त के प्राइवेट पार्ट को जला दिया. शख्स ने अपने दोस्त से शराब की डिमांड की थी. शराब न मिलने पर उसने उसके प्राइवेट पार्ट को जला दिया.

Friend burnt his private part in Surguja
दोस्त ने प्राइवेट पार्ट को जलाया (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 29, 2024, 6:24 PM IST

सरगुजा :अपराध का स्तर आज के दौर में और भी गिरता जा रहा है. इन दिनों कुछ अजब-गजब अपराधिक मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला सरगुजा से है. यहां शराब पिलाने से इंकार करने पर युवक के प्राइवेट पार्ट को ही उसके साथी ने जला दिया. कुछ दिनों तक तो पीड़ित युवक ने किसी को कुछ नहीं बताया, हालांकि परेशानी बढ़ने पर उसने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

शराब नहीं पिलाने पर दोस्त का जला दिया प्राइवेट पार्ट: दरअसल पूरा मामला सरगुजा शहर के मणिपुर थाना क्षेत्र का है. दर्रीपारा मोहल्ले में एक शख्स ने अपने ऑटो चालक साथी के प्राइवेट पार्ट को ही जला दिया. आटो चालक से उसके दोस्त ने शराब पिलाने को कहा था, लेकिन उसने शराब पिलाने से मना कर दिया. फिर क्या था उसने जब ऑटो चालक शराब के नशे में बेसुध होकर ऑटो में ही आराम कर रहा था, तभी उसके दोस्त ने उसके प्राइवेट पार्ट को जला दिया. इधर, सामाजिक लोक-लाज के डर से पहले तो आटो चालक ने पुलिस से शिकायत नहीं की, लेकिन जख्म ठीक नहीं होने के कारण उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है.

एक सप्ताह बाद दर्ज कराई शिकायत: जानकारी के मुताबिक पीड़ित आटो चालक अंबिकापुर के मोमिनपुरा पर्राडांड का रहने वाला है. आटो चालक के दोस्त महावीर गुप्ता ने उसके साथ ये घिनौनी हरकत की है. घटना के दौरान आटो चालक नशे में था इसलिए वो विरोध भी नहीं कर सका. जब जलन होने लगी, तब उसने हल्ला करना शुरू किया. आस-पास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर उसे बचाया, लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुका था. आटो चालक ने अपना उपचार तो कराया, लेकिन लोक लाज के डर से उसने थाने में रिपोर्ट भी नहीं कराई. जब सप्ताह से अधिक का समय बीत गया और जख्म ठीक नहीं हुआ, तब उसने पुलिस से घटना की शिकायत की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 324 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है.

सरगुजा में हैवानियत की इंतेहा: कुछ दिनों पहले ही सरगुजा में दुष्कर्म की कोशिश में नाकाम रहने पर बदमाश ने महिला की हत्या कर उसके डेड बॉडी के साथ दुष्कर्म किया था. पुलिस ने हत्या और दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पकड़ा गया बदमाश पूर्व में अपने पिता की हत्या में जेल से जमानत पर रिहा हुआ था.

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में युवक की हत्या, मर्डर के बाद प्राइवेट पार्ट जलाया
कोरबा के खरमोरा जंगल में मिली ढाई साल के बच्चे की लाश, प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़
Cruelty With Man: नशा मुक्ति केंद्र संचालकों ने की हैवानियत, युवक के प्राइवेट पार्ट में डाला लाइटर, आंत फटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details