सरगुजा :अपराध का स्तर आज के दौर में और भी गिरता जा रहा है. इन दिनों कुछ अजब-गजब अपराधिक मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला सरगुजा से है. यहां शराब पिलाने से इंकार करने पर युवक के प्राइवेट पार्ट को ही उसके साथी ने जला दिया. कुछ दिनों तक तो पीड़ित युवक ने किसी को कुछ नहीं बताया, हालांकि परेशानी बढ़ने पर उसने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
शराब नहीं पिलाने पर दोस्त का जला दिया प्राइवेट पार्ट: दरअसल पूरा मामला सरगुजा शहर के मणिपुर थाना क्षेत्र का है. दर्रीपारा मोहल्ले में एक शख्स ने अपने ऑटो चालक साथी के प्राइवेट पार्ट को ही जला दिया. आटो चालक से उसके दोस्त ने शराब पिलाने को कहा था, लेकिन उसने शराब पिलाने से मना कर दिया. फिर क्या था उसने जब ऑटो चालक शराब के नशे में बेसुध होकर ऑटो में ही आराम कर रहा था, तभी उसके दोस्त ने उसके प्राइवेट पार्ट को जला दिया. इधर, सामाजिक लोक-लाज के डर से पहले तो आटो चालक ने पुलिस से शिकायत नहीं की, लेकिन जख्म ठीक नहीं होने के कारण उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है.