संगरूर:धुरी में मंदिर के पुजारियों ने एक युवक की हत्या कर उसके शव को मंदिर में बने हवन कुंड के नीचे दबा दिया. यह घटना शहर के प्रसिद्ध बगलापुखी मंदिर की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
धूरी पुलिस स्टेशन के प्रभारी सौरभ सभरवाल ने बताया कि 33 वर्षीय सुदीप कुमार पुत्र गुरिंदर कुमार धुरी का रहने वाला था. मृतक के परिजनों ने शिकायत दी थी कि सुदीप कुमार 2 तारीख से घर नहीं आया है. सुदीप छोटे बच्चों को पंडिताई पढ़ाता था. जब परिवार के लोगों ने मंदिर में जाकर पूछा तो मंदिर के पुजारी परमानंद ने बताया कि वह 2 दिन से मंदिर नहीं आया है. लेकिन जब पुलिस ने परमानंद से पूछताछ की तो उस पर शक हुआ और वह उसे थाने ले आई. सभरवाल ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने पूरी कहानी बताई और कबूल किया कि उसने ही हत्या कर उसे हवन कुंड के नीचे दबा दिया है.
सभरवाल ने हवनकुंड के नीचे दबे शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा. थाना सदर प्रभारी ने बताया कि बगलामुखी मंदिर के पुजारी परमानंद और मुख्य पुजारी अशोक शास्त्री के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. दोगों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.