दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब में हत्या कर हवनकुंड के नीचे दफनाया शव, दो पुजारी गिरफ्तार - body buried under Havan kund - BODY BURIED UNDER HAVAN KUND

priests killed man : पंजाब के संगरूर जिले में चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां धूरी के दोहाला रेलवे फाटक के पास बगलामुखी मंदिर के पुजारियों पर आरोप है कि एक युवक की हत्या कर शव को हवनकुंड के नीचे दफना दिया.

priests killed man
पंजाब में सुदीप कुमार की हत्या (PHOTO ETV BHARAT)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 4, 2024, 6:34 PM IST

संगरूर:धुरी में मंदिर के पुजारियों ने एक युवक की हत्या कर उसके शव को मंदिर में बने हवन कुंड के नीचे दबा दिया. यह घटना शहर के प्रसिद्ध बगलापुखी मंदिर की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

धूरी पुलिस स्टेशन के प्रभारी सौरभ सभरवाल ने बताया कि 33 वर्षीय सुदीप कुमार पुत्र गुरिंदर कुमार धुरी का रहने वाला था. मृतक के परिजनों ने शिकायत दी थी कि सुदीप कुमार 2 तारीख से घर नहीं आया है. सुदीप छोटे बच्चों को पंडिताई पढ़ाता था. जब परिवार के लोगों ने मंदिर में जाकर पूछा तो मंदिर के पुजारी परमानंद ने बताया कि वह 2 दिन से मंदिर नहीं आया है. लेकिन जब पुलिस ने परमानंद से पूछताछ की तो उस पर शक हुआ और वह उसे थाने ले आई. सभरवाल ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने पूरी कहानी बताई और कबूल किया कि उसने ही हत्या कर उसे हवन कुंड के नीचे दबा दिया है.

घटना की जानकारी देते पुलिस अधिकारी (ETV BHARAT)

सभरवाल ने हवनकुंड के नीचे दबे शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा. थाना सदर प्रभारी ने बताया कि बगलामुखी मंदिर के पुजारी परमानंद और मुख्य पुजारी अशोक शास्त्री के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. दोगों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.

स्थानीय लोगों में रोष :उधर, जब यह खबर धूरी वासियों तक पहुंची तो वे बड़ी संख्या में धूरी पुलिस स्टेशन पहुंच गए और देर रात तक वहीं डटे रहे. उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होगी, हम यहीं बैठे रहेंगे. इस पूरे मामले में यह पता नहीं चला है कि पुजारियों ने उसकी हत्या क्यों की.

ये भी पढ़ें

विजयवाड़ा में एक ही परिवार में पांच लोगों की रहस्यमयी मौत, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details