रायपुर:दुर्ग जिले के अमलेश्वर में शिव महापुराण कथा का आयोजन 27 मई से हो रहा है. ये आयोजन 2 जून तक चलेगा. सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण कथा सुनाने के लिए अमलेश्वर पहुंचे हुए हैं. यहां शिव महापुराण कथा सुनने के लिए लाखों की भीड़ उमड़ रही है. इस बीच शनिवार को अमलेश्वर में पंडित प्रदीप मिश्रा ने एक प्रेसवार्ता ली. इस दौरान उन्होंने सनातन धर्म से जुड़े लोगों को चार बच्चे पैदा करने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि, दो बच्चे मां-बाप की सेवा के लिए और दो बच्चे देश की सेवा के लिए होने चाहिए.
प्रेम विवाह में उन बातों का रखना चाहिए ध्यान:इसके साथ ही प्रेम विवाह के साथ ही लव जिहाद को लेकर पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि, "लव जिहाद का हम विरोध करते हैं. प्रेम का हम विरोध नहीं करते. भगवान राम को देख लीजिए. अगर लड़का-लड़की परिवार वालों के अनुकूल हो, तभी प्रेम विवाह को जायज माना जा सकता है. प्रेम विवाह में लड़का और लड़की एक दूसरे के अनुकूल होने चाहिए. इसके साथ ही लड़के और लड़की का कैरेक्टर भी देखा जाना चाहिए."
सनातनी को चार बच्चे पैदा करने चाहिए. दो बच्चे घर के लिए रखिए. एक बच्चा राष्ट्र के लिए बॉर्डर पर लड़ने के लिए भेजिए. एक बच्चा सनातन धर्म की ऊर्जा को बढ़ाने के लिए. माता-पिता की सेवा के लिए दो बच्चों का होना जरूरी है. इसके साथ ही राष्ट्र सेवा के लिए भी दो बच्चों का होना जरूरी है. -पंडित प्रदीप मिश्रा, कथावाचक