छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

मशहूर कथावाचक प्रदीप मिश्रा की सनातनी को नसीहत, चार बच्चे करें पैदा, प्रेम विवाह पर भी रखा मत - Pradeep Mishra Advice to sanatanis - PRADEEP MISHRA ADVICE TO SANATANIS

मशहूर कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने सनातनी धर्म से जुड़े लोगों को चार बच्चे पैदा करने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा है कि सनातनी चार बच्चे पैदा करें. दो माता-पिता की सेवा के लिए और दो देश की सेवा के लिए.

Pandit Pradeep Mishra
मशहूर कथावाचक प्रदीप मिश्रा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 1, 2024, 7:48 PM IST

मशहूर कथावाचक प्रदीप मिश्रा की सनातनी को नसीहत (ETV BHARAT)

रायपुर:दुर्ग जिले के अमलेश्वर में शिव महापुराण कथा का आयोजन 27 मई से हो रहा है. ये आयोजन 2 जून तक चलेगा. सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण कथा सुनाने के लिए अमलेश्वर पहुंचे हुए हैं. यहां शिव महापुराण कथा सुनने के लिए लाखों की भीड़ उमड़ रही है. इस बीच शनिवार को अमलेश्वर में पंडित प्रदीप मिश्रा ने एक प्रेसवार्ता ली. इस दौरान उन्होंने सनातन धर्म से जुड़े लोगों को चार बच्चे पैदा करने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि, दो बच्चे मां-बाप की सेवा के लिए और दो बच्चे देश की सेवा के लिए होने चाहिए.

प्रेम विवाह में उन बातों का रखना चाहिए ध्यान:इसके साथ ही प्रेम विवाह के साथ ही लव जिहाद को लेकर पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि, "लव जिहाद का हम विरोध करते हैं. प्रेम का हम विरोध नहीं करते. भगवान राम को देख लीजिए. अगर लड़का-लड़की परिवार वालों के अनुकूल हो, तभी प्रेम विवाह को जायज माना जा सकता है. प्रेम विवाह में लड़का और लड़की एक दूसरे के अनुकूल होने चाहिए. इसके साथ ही लड़के और लड़की का कैरेक्टर भी देखा जाना चाहिए."

सनातनी को चार बच्चे पैदा करने चाहिए. दो बच्चे घर के लिए रखिए. एक बच्चा राष्ट्र के लिए बॉर्डर पर लड़ने के लिए भेजिए. एक बच्चा सनातन धर्म की ऊर्जा को बढ़ाने के लिए. माता-पिता की सेवा के लिए दो बच्चों का होना जरूरी है. इसके साथ ही राष्ट्र सेवा के लिए भी दो बच्चों का होना जरूरी है. -पंडित प्रदीप मिश्रा, कथावाचक

हर किसी को अपने धर्म का करना चाहिए पालन: धर्मांतरण के मुद्दे पर पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि, "जो भी धार्मिक आयोजन होते हैं. वह खुले मंच पर होते हैं. आम जनता या जनमानस को यह प्रेरणा दी जाती है कि धर्मांतरण रुके. बावजूद इसके धर्मांतरण हो रहा है. लोग अपने-अपने धर्म में रहे और अपने धर्म का पालन करें. कुछ ऐसे अधर्मी हैं, जिनकी वजह से कम पढ़े-लिखे लोग धर्मांतरण का शिकार होते हैं. सनातन धर्म को छोड़कर दूसरे धर्म को मानने लगते हैं. इसमें कुछ गलतियां हमारी भी होती है, जिसमें भी सुधार करना जरूरी है. आखिर ऐसी परिस्थितियां क्यों निर्मित हुई कि लोग धर्मांतरण के लिए मजबूर हुए."

शुरू से चला आ रहा राजनीति में धर्म:वहीं, धर्म और राजनीति को लेकर पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि, "धर्म में राजनीति और राजनीति में धर्म शुरू से चला आया है. राजा दशरथ और जनक के समय भी राजनीति होती थी. धर्म के साथ में थोड़ा राजनीति चलता ही रहता है. हालांकि धर्म को राजनीति की जरूरत नहीं पड़ती, लेकिन राजनीति को धर्म की जरूरत बहुत पड़ती है, जिससे उनका मार्ग सुलभ और आसान हो सके."

बता दें कि सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा अमेश्वर में हैं. यहां 27 मई से शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है. ये आयोजन 2 जून तक चलेगा. इस बीच शनिवार को पंडित प्रदीप मिश्रा ने सनातनी को 4 बच्चे पैदा करने की नसीहत दी.

मुंगेली में प्रदीप मिश्रा से शिव महापुराण कथा सुनने पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, सरकार ने दिया है राज्य अतिथि का दर्जा
अमलेश्वर में 26 मई से पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा, रायपुर से होकर आने वालों के लिए एडवाइजरी जारी - Pandit Pradeep Mishra In Amaleshwar
छत्तीसगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा, कब और कहां है शिव महापुराण कथा, जानिए - Pandit Pradeep Mishra In Raipur

ABOUT THE AUTHOR

...view details