पुणे: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुणे में आयोजित भाजपा के अधिवेशन को संबोधित किया. भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शाह ने एनसीपी (एसपी) पार्टी के प्रमुख शरद पवार पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि शरद पवार भारतीय राजनीति में भ्रष्टाचार के सरदार हैं. शाह ने उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधा और कहा कि वो महाराष्ट्र में 'औरंगजेब फैन क्लब' के अगुआ हैं.
अमित शाह ने मराठा आरक्षण के मुद्दे पर भी शरद पवार पर निशाना साधा. शाह ने कहा कि शरद पवार ने राज्य में भ्रष्टाचार की संस्थाएं बनाईं. हमने 2014 में मराठा समुदाय को आरक्षण दिया. किसकी सरकार आई और आरक्षण खत्म हो गया? उन्होंने कहा कि जब हम सत्ता में आए हैं और आरक्षण आया है. अगर वे सत्ता में आए, तो आरक्षण खत्म हो जाएगा. जब शरद पवार सत्ता में आएंगे, तो आरक्षण खत्म हो जाएगा.
एमवीए 'औरंगजेब फैन क्लब'...
शाह ने महा विकास अघाड़ी (एमवीए) पर निशाना साधते हुए इसे 'औरंगजेब फैन क्लब' बताया और आरोप लगाया कि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे इस क्लब के अगुआ हैं. उन्होंने कहा कि महा विकास अघाड़ी औरंगजेब फैन क्लब है. यह औरंगजेब फैन क्लब भारत की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकता. उद्धव ठाकरे इस औरंगजेब फैन क्लब के नेता हैं. यह फैन क्लब महाराष्ट्र और भारत को सुरक्षित नहीं बना सकता. केवल भाजपा ही सभी की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकती है. वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि उद्धव ठाकरे मुंबई हमलों के गुनहगार आतंकी कसाब से जुड़े लोगों के साथ खाना खाते हैं, वे पीएफआई का समर्थन करते हैं और औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजी नगर करने के खिलाफ हैं.