मुंबई: भारत के चुनाव आयोग ने गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार को 'तुरहा (एक पारंपरिक तुरही) बजाता हुआ आदमी' चुनाव चिह्न आवंटित किया है. एनसीपी शरद पवार के के प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने यह जानकारी दी. उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा कि हमारे उम्मीदवार आगामी लोकसभा चुनाव इसी चुनाव चिह्न पर लड़ेंगे.
चुनाव आयोग ने अपने आदेश में कहा कि 'तुरहा बजाता आदमी' एनसीपी-शरदचंद्र पवार का नया प्रतीक है. इसे मराठी में 'तुतारी' भी कहा जाता है, तुरही को महत्वपूर्ण व्यक्तियों के प्रवेश को चिह्नित करने के लिए बजाया जाता है, जिसमें पहले के राजाओं से लेकर अब के राजनीतिक नेता तक शामिल हैं.
शरद पवार गुट ने ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता कुसुमाग्रज की ओर से लिखित एक लोकप्रिय कविता 'तुतारी' की पंक्तियां उद्धृत कीं. जिसमें उन्होंने लिखा है कि छत्रपति शिवाजी महाराज की महान वीरता रूपी तुतारी ने एक बार दिल्ली के सम्राट को बहरा कर दिया था.