दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शरद पवार गुट को मिला नया चुनाव चिह्न 'तुरहा बजाता आदमी', पार्टी बोली- हमारे लिए सम्मान की बात - तुतारी शरद पवार

NCP Sharad Chandra Pawar New Party Symbol : महाराष्ट्र के राजनीतिक उथलपुथल का दौर जारी है. सुप्रीम कोर्ट से फौरी राहत नहीं मिलने के बाद चुनवा आयोग से एनसीपी शरद चंद्र पवार गुट को नया चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया है. आयोग ने उन्हें 'तुरहा बजाता आदमी' प्रतीक के रूप में आवंटित किया है.

NCP Sharad Chandra Pawar New Party Symbol
शरद पवार की फाइल फोटो. (तस्वीर: एक्स/@PawarSpeaks)

By PTI

Published : Feb 23, 2024, 6:58 AM IST

मुंबई: भारत के चुनाव आयोग ने गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार को 'तुरहा (एक पारंपरिक तुरही) बजाता हुआ आदमी' चुनाव चिह्न आवंटित किया है. एनसीपी शरद पवार के के प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने यह जानकारी दी. उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा कि हमारे उम्मीदवार आगामी लोकसभा चुनाव इसी चुनाव चिह्न पर लड़ेंगे.

चुनाव आयोग ने अपने आदेश में कहा कि 'तुरहा बजाता आदमी' एनसीपी-शरदचंद्र पवार का नया प्रतीक है. इसे मराठी में 'तुतारी' भी कहा जाता है, तुरही को महत्वपूर्ण व्यक्तियों के प्रवेश को चिह्नित करने के लिए बजाया जाता है, जिसमें पहले के राजाओं से लेकर अब के राजनीतिक नेता तक शामिल हैं.

शरद पवार गुट ने ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता कुसुमाग्रज की ओर से लिखित एक लोकप्रिय कविता 'तुतारी' की पंक्तियां उद्धृत कीं. जिसमें उन्होंने लिखा है कि छत्रपति शिवाजी महाराज की महान वीरता रूपी तुतारी ने एक बार दिल्ली के सम्राट को बहरा कर दिया था.

आगामी चुनावों के लिए तुतारी (मैन ब्लोइंग तुरहा) को हमारे प्रतीक के रूप में पाना हमारी पार्टी के लिए बड़े सम्मान की बात है. पार्टी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, हमारी तुतारी अब शरदचंद्र पवार के नेतृत्व में दिल्ली के सिंहासन को हिलाने के लिए तैयार है.

शरद पवार की ओर से स्थापित एनसीपी पिछले साल जुलाई में अजित पवार और आठ अन्य विधायकों के एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल होने के बाद विभाजित हो गई थी. बाद में ईसीआई ने डिप्टी सीएम अजीत पवार के नेतृत्व वाले गुट को पार्टी का नाम और 'घड़ी' चिन्ह दिया.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details