दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शरद पवार समूह अगले आदेश तक ‘राकांपा-शरदचंद्र पवार’ नाम का इस्तेमाल कर सकता है: सुप्रीम कोर्ट - राकांपा शरदचंद्र पवार

NCP-Sharadchandra Pawar : सुप्रीम कोर्ट ने शरद पवार गुट को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार का इस्तेमाल अगले आदेश तक करने के लिए कहा है. साथ ही कोर्ट ने शरद पवार की याचिका पर अजित पवार गुच से जवाब तलब किया है.

Supreme Court
सुप्रीम कोर्ट

By PTI

Published : Feb 19, 2024, 6:03 PM IST

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि शरद पवार के समूह को पार्टी का नाम 'राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार' देने का निर्वाचन आयोग का सात फरवरी का फैसला अगले आदेश तक जारी रहेगा. न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति के. वी. विश्वनाथन की पीठ ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाले समूह को असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) घोषित करने के आयोग के सात फरवरी के आदेश के खिलाफ शरद पवार की याचिका पर अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट से जवाब मांगा.

पीठ ने शरद पवार को पार्टी चिन्ह के आवंटन के लिए निर्वाचन आयोग का रुख करने की अनुमति दी और आयोग को आवेदन के एक सप्ताह के अंदर समूह को चुनाव चिन्ह आवंटित करने का निर्देश दिया. शरद पवार की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक सिंघवी ने कहा कि आयोग का सात फरवरी का फैसला 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव होने तक एक अंतरिम व्यवस्था है. उन्होंने कहा, टमहाराष्ट्र विधानसभा का सत्र 26 फरवरी से शुरू होने वाला है और हमारे समूह के पास न कोई नाम और न चिन्ह होगा.'

शरद पवार ने शीर्ष अदालत में अपनी याचिका पर तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया था. उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के 15 फरवरी के आदेश के मद्देनजर तत्काल सुनवाई की अपील की थी. नार्वेकर ने अजित पवार के नेतृत्व वाले राकांपा के गुट ही असली राकांपा माना था. उन्होंने कहा था कि संविधान में निहित दलबदल रोधी प्रावधानों का इस्तेमाल आंतरिक असंतोष को दबाने के लिए नहीं किया जा सकता. इससे पहले, आयोग ने सात फरवरी को अजित पवार गुट को असली राकांपा मानते हुए उसे पार्टी का चिन्ह 'घड़ी' आवंटित किया था.

ये भी पढ़ें - चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर सुप्रीम सुनवाई, रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह से पूछे तीखे सवाल, मंगलवार को बैलेट पेपर कोर्ट में लाने का आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details