रायपुर के पास शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन पर गिरा खंभा, कोच के शीशे टूटे, कई लोग घायल - Chhattisgarh Train Accident
Chhattisgarh Train Accident छत्तीसगढ़ में आज बड़ा रेल हादसा होते होते टल गया है. बिलासपुर से रायपुर आ रही शालीमार लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में तीन यात्री घायल हो गए हैं. दुर्घटना के बाद रेलवे प्रशासन मौके पर पहुंचा और हालात को काबू कर ट्रेन को रवाना किया गया.Shalimar Express accident
रायपुर: शालीमार लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस आज उरकुरा रेलवे स्टेशन से गुजरते समय हादसे का शिकार हो गई. यहां शालीमार एक्सप्रेस बिलासपुर से रायपुर की ओर आ रही थी. इस ट्रेन के एसी कोच पर एक खंभा गिर गया. इस हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है. हालांकि, रेलवे प्रशासन मौके पर पहुंच गया और ट्रेन को उसके अगले गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है.
एसी कोच पर खंभा गिरने से कई लोग घायल : जानकारी के मुताबिक, शालीमार लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के B6 कोच पर उरकुरा रेलवे स्टेशन से गुजरने के दौरान एक खंभा गिर गया. जिसकी वजह से एसी कोच की खिड़की टूट गई और खिड़की के पास बैठे तीन यात्री घायल हो गए. चलती ट्रेन की वजह से यह खंभा तीन चार खिड़कियों में और टकराया. जिससे इन खिड़कियों के भी कांच टूट गए और कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है. कांच और लोहे के टुकड़े की वजह से तीन यात्रियों को चोट लगी है.
"यह घटना सुबर करीब नौ बजे हुई. जब लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस रायपुर रेलवे स्टेशन के आगे उरकुरा के पास पहुंची. यहां ट्रैक किनारे लगा लोहे का खंभा चलती ट्रेन पर गिर गया. जिससे एक एसी कोच की खिड़की के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए और एक लड़के सहित तीन यात्री घायल हो गए. ट्रेन के रायपुर स्टेशन पहुंचने के बाद रेलवे सुरक्षा बल, राजकीय रेलवे पुलिस और अन्य रेल कर्मी प्रभावित कोच में पहुंचे और घायल यात्रियों का प्राथमिक इलाज किया गया. घायल लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ट्रेन को दोपहर 12 बजे रवाना किया गया": अधिकारी, भारतीय रेलवे, रायपुर
सभी घायल खतरे से बाहर : घटना के बाद रेलवे प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और व्यवस्था को संभालते हुए ट्रेन को अगले गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया. इस हादसे में घायल हुए तीन लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. हादसे में सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
बड़ा हादसा होते-होते टल गया: घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने इसकी जांच शुरू कर दी है. घटना क्यों घटी, इसके पीछे क्या वजह थी, कौन जिम्मेदार हैं. इसका पता जांच के बाद ही चलेगा. लेकिन आज एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. वरना यह रेल दुर्घटना बड़ा रूप भी ले सकती थी.