नई दिल्ली: दिवाली की रात दिल्ली के शाहदरा में चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अब इस दोहरे हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी से साफ है कि दो हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. वहीं, इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड को दिल्ली पुलिस की टीम ने दबोच लिया है. आरोपी नाबालिग है और पीड़ित परिवार का रिश्तेदार है. पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि 70 हजार की लेनदेन की वजह से उसने अपने साथी से इस हत्याकांड को अंजाम दिलवाया.
दरअसल, 40 वर्षीय आकाश शर्मा अपने भतीजे ऋषभ के साथ घर के बाहर गली में पटाखे जला रहे थे. इसी दौरान दो हमलावर स्कूटी पर सवार होकर आए, इनमें से एक आकाश शर्मा के पैर छूता है, जबकि दूसरा वहीं खड़ा रहता है. कुछ समय के बाद आकाश जब पटाखे जगाकर घर के अंदर जाने लगते हैं, तो शूटर उन्हें पीछे से गोली मार देता है. वहीं, जब भतीजा हमलावरों का पीछा करने लगता है तो उसे भी हमलावर गोली मार देते हैं. इस फायरिंग में आकाश शर्मा और भतीजे ऋषभ की मौत हो गई है, जबकि बेटे कृष की हालत नाजुक बनी हुई है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मृतक आकाश की मां ने कहा, "लक्ष्य नाम का एक व्यक्ति पिछले 3-4 दिनों से हमारी गली में आ रहा था. कल वह मिठाई का डिब्बा लेकर हमारे घर आया और मुझसे मिठाई का डिब्बा अपने हाथ में लेने का आग्रह किया. जिस समय मेरा बेटा पटाखे फोड़ने की तैयारी कर रहा था, लक्ष्य समेत दो लोग आए और तभी मैंने गोली चलने की आवाज सुनी, मैंने देखा कि मेरे बेटे को गोली मार दी गई है.'
मृतक आकाश के भाई और मृतक ऋषभ के पिता योगेश कहते हैं, "घटना कल शाम 7.30-8 बजे के आसपास हुई. मेरे भतीजे सहित दो लोग जो दोपहिया वाहन पर सवार थे और एक अज्ञात पैदल यात्री आए थे. मेरे भाई और बेटे की मौत हो गई." उस व्यक्ति द्वारा जो दोपहिया वाहन पर था, कुछ समय पहले मेरे भाई का किसी के साथ पैसे को लेकर विवाद हुआ था.