दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शाहदरा डबल मर्डर: चाचा-भतीजे की हत्या का CCTV फुटेज आया सामने, नाबालिग निकला मास्टरमाइंड - SHAHDARA DOUBLE MURDER CASE

-शाहदरा इलाके में चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या -पुलिस ने दोहरे हत्याकांड के मास्टरमाइंड को पकड़ा -चाचा-भतीजे की हत्या का CCTV फुटेज भी आया सामने

शाहदरा में चाचा-भतीजे की हत्या का CCTV फुटेज आया सामने
शाहदरा में चाचा-भतीजे की हत्या का CCTV फुटेज आया सामने (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 1, 2024, 4:31 PM IST

नई दिल्ली: दिवाली की रात दिल्ली के शाहदरा में चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अब इस दोहरे हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी से साफ है कि दो हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. वहीं, इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड को दिल्ली पुलिस की टीम ने दबोच लिया है. आरोपी नाबालिग है और पीड़ित परिवार का रिश्तेदार है. पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि 70 हजार की लेनदेन की वजह से उसने अपने साथी से इस हत्याकांड को अंजाम दिलवाया.

दरअसल, 40 वर्षीय आकाश शर्मा अपने भतीजे ऋषभ के साथ घर के बाहर गली में पटाखे जला रहे थे. इसी दौरान दो हमलावर स्कूटी पर सवार होकर आए, इनमें से एक आकाश शर्मा के पैर छूता है, जबकि दूसरा वहीं खड़ा रहता है. कुछ समय के बाद आकाश जब पटाखे जगाकर घर के अंदर जाने लगते हैं, तो शूटर उन्हें पीछे से गोली मार देता है. वहीं, जब भतीजा हमलावरों का पीछा करने लगता है तो उसे भी हमलावर गोली मार देते हैं. इस फायरिंग में आकाश शर्मा और भतीजे ऋषभ की मौत हो गई है, जबकि बेटे कृष की हालत नाजुक बनी हुई है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

शाहदरा में चाचा-भतीजे की हत्या का CCTV फुटेज आया सामने (etv bharat)

मृतक आकाश की मां ने कहा, "लक्ष्य नाम का एक व्यक्ति पिछले 3-4 दिनों से हमारी गली में आ रहा था. कल वह मिठाई का डिब्बा लेकर हमारे घर आया और मुझसे मिठाई का डिब्बा अपने हाथ में लेने का आग्रह किया. जिस समय मेरा बेटा पटाखे फोड़ने की तैयारी कर रहा था, लक्ष्य समेत दो लोग आए और तभी मैंने गोली चलने की आवाज सुनी, मैंने देखा कि मेरे बेटे को गोली मार दी गई है.'

मृतक आकाश के भाई और मृतक ऋषभ के पिता योगेश कहते हैं, "घटना कल शाम 7.30-8 बजे के आसपास हुई. मेरे भतीजे सहित दो लोग जो दोपहिया वाहन पर सवार थे और एक अज्ञात पैदल यात्री आए थे. मेरे भाई और बेटे की मौत हो गई." उस व्यक्ति द्वारा जो दोपहिया वाहन पर था, कुछ समय पहले मेरे भाई का किसी के साथ पैसे को लेकर विवाद हुआ था.

डीसीपी शाहदरा प्रशांत गौतम ने बताया की हत्या और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने नाबालिक आरोपी के को दबोच लिया है. पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि आकाश शर्मा ने उसे 70,000 रुपये देने का वादा किया था, लेकिन बाद में उसने उक्त राशि का भुगतान करने से इनकार कर दिया. वह आकाश से बदला लेना चाहता था क्योंकि उसने राशि का भुगतान नहीं किया था, इसलिए उसने आकाश की हत्या के लिए अपने दोस्तों से संपर्क किया और इस वारदात को अंजाम किया.

''रात करीब 8.30 बजे हमें एक पीसीआर कॉल मिली जिसमें बताया गया कि बिहारी कॉलोनी में फायरिंग हुई है और कुछ लोग घायल हुए हैं. मौके पर पहुंचने पर पता चला कि आकाश (40) उसका भतीजा ऋषभ ( 16) और उनके बेटे कृष (10) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि 5 राउंड गोलियां चलाई गईं.''-डीसीपी शाहदरा प्रशांत गौतम

डीसीपी शाहदरा प्रशांत गौतम का कहना है, ''मामले का मास्टरमाइंड किशोर है. इस घटना में आकाश, ऋषभ और कृष को गोली लगी थी. आकाश और ऋषभ की मौत हो गई है. इस मामले में एक किशोर की मौत हुई है.'' प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि किशोर और मृतक आकाश के बीच 70,000 रुपये को लेकर विवाद था. किशोर के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप के साथ पूर्व आपराधिक संलिप्तता का रिकॉर्ड है"

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi: पटाखों के शोर के बीच चाचा-भतीजे की हत्या, पहले पैर छुए फिर मारी 5 गोलियां, 10 साल के बच्चे को भी नहीं छोड़ा
  2. Delhi: नोएडा में पुलिस और वाहन चोर गैंग के बीच मुठभेड़, दो बदमाशों को लगी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details