नई दिल्ली:उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इस बीच राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह हल्की बारिश भी हुई. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इस सर्दी में उत्तर-पश्चिमी भारत में सामान्य से कम ठंड पड़ने का अनुमान लगाया है.
शहर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके बावजूद रेल यात्रियों को राहत मिलती नहीं दिख रही. जानकारी के मुताबिक उत्तर भारत में 16 ट्रेनें अपने तय समय से लेट चल रही हैं.
भारतीय रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा के लिए स्टेशन पहुंचने से पहले ट्रेनों का लेटेस्ट स्टेट्स चेक करें. ट्रेनों की लेटेस्ट अपडेट या लाइव स्थिति नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम या NTES पर देखी जा सकती है. NTES दोनों प्लेटफॉर्म यानी Android और iOS पर उपलब्ध है.
देरी से चल रही ट्रेनों की लिस्ट
- ट्रेन संख्या 14624 पातालकोट एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12553 वैशाली एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12381 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 14117 कालिंदी एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12427 रीवा एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12225 कैफियत एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 15127 काशी वि नाथ एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12557 सप्त क्रांति एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 22541 एएनवीटी गरीब रथ एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 14241 नौचंदी एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12919 मालवा एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12723 तेलंगाना एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12213 वाईपीआर डीईई दुरंतो एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12649 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12439 NED SGNR एक्सप्रेस
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कोहरे और धुंध के कारण कई ट्रेन देरी से चल रही हैं. इससे पहले 20 दिसंबर को कुल 13 ट्रेनें अपने तय समय से देरी से चलीं. इसी तरह 17 दिसबंर को भी कोहरे के कारण उत्तर भारत में 16 ट्रेनों की रफ्तार थम गई थी.इनमें एक्सप्रेस और सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनें भी शामिल थीं.
यह भी पढ़ें- उत्तर भारत में कोहरे ने रोकी 16 ट्रेनों की रफ्तार, स्टेशन जाने से पहले हो जाइये अपडेट