हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

हरियाणा में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, 6 घायल, खाटू श्याम जी के दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु

major road accident in Rewari Haryana: हरियाणा के रेवाड़ी में भीषण सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की रहने वाली 4 महिला श्रद्धालुओं समेत कुल 6 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में 6 अन्य लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी खाटू श्याम जी के दर्शन करने के बाद वापस घर लौट रहे थे, तभी हादसा हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

major road accident in Rewari Haryana
हरियाणा में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत.

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 11, 2024, 7:43 AM IST

Updated : Mar 11, 2024, 8:13 AM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी धारूहेड़ा मार्ग पर मसानी गांव के बस स्टैंड के पास एक सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि, 6 लोग घायल गंभीर रूप से घायल हुआ हैं. घायलों को शहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उन सभी का इलाज चल रहा है. 6 लोगों की देर रात ही मौत हो गई. मृतकों के शव का आज पोस्टमार्टम कराया जाएगा. घटना की सूचना मिलते ही धारूहेड़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

रेवाड़ी में रोड एक्सीडेंट: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक इनोवा कार का पंचर हो गया. इसके बाद मसानी बस स्टैंड पर ड्राइवर सड़क किनारे खड़े होकर टायर बदल रहा था. इस दौरान इनोवा कार में सवार लोग कार के पास ही खड़े थे. इसी दौरान रेवाड़ी की तरफ से आ रही एक एक्सयूवी कार ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया. जिसके चलते मौके पर चीख पुकार मच गई. ऐसे में आसपास के लोगों ने फौरन उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा कि सभी मृतक उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद-दिल्ली बॉर्डर पर एक ही सोसाइटी के रहने वाले थे. मरने वालों में चार महिलाएं और एक युवक शामिल है.

मृतकों और घायलों की पहचान: मरने वालों में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद निवासी रोशनी (उम्र- 58 वर्ष), नीलम (उम्र- 54 वर्ष), पूनम जैन (उम्र- 50 वर्ष), शिखा (उम्र- 40 वर्ष) के अलावा हिमाचल का रहने वाला ड्राइवर विजय (उम्र- 40 वर्ष) और रेवाड़ी के गांव खरखड़ा निवासी सुनील (उम्र- 24 वर्ष) शामिल हैं. जबकि, घायलों में रेवाड़ी के गांव खरखड़ा निवासी रोहित (उम्र- 24 वर्ष), अजय (उम्र- 35 वर्ष), सोनू (उम्र- 23 वर्ष), रजनी (उम्र- 46 वर्ष) यूपी, मिलन (उम्र- 28 वर्ष) खरखड़ा, बरखा (उम्र- 50 वर्ष) शामिल हैं।

खाटू श्याम जी के दर्शन कर लौट रहे थे सभी श्रद्धालु: बताया जा रहा है कि इनोवा कार में सवार सभी श्रद्धालु खाटू श्याम जी से दर्शन कर वापस अपने घर जा रहे थे. गाजियाबाद की अजनारा ग्रीन सोसाइटी के रहने वाले कुछ लोग खाटू श्याम जी के दर्शन करने के लिए गए थे. महिलाओं ने दिल्ली से ही एक इनोवा कार बुक की थी. वापसी के दौरान हरियाणा के रेवाड़ी जिले में मसानी गांव के पास टायर बदलने के दौरान हादसा हो गया.

एक्सयूवी में सवार लोग भात भरकर जा रहे थे वापस:वहीं, एक्सयूवी में सवार सभी 5 लोग हादसे में घायल हुए हैं, जिनमें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी रेवाड़ी शहर की रेलवे कॉलोनी से भात भरकर वापस अपने घर खरखडा गांव जा रहे थे. तभी ये हादसा हुआ.

गाजियाबाद में एक सोसाइटी के रहने वाले थे सभी: धारूहेड़ा थाना से जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया "रविवार (10 मार्च) देर रात करीब 11:30 बजे एक इनोवा कार का गांव मसानी के पास सड़क हादसा हो गया. हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. सभी मृतक गाजियाबाद के दिल्ली बॉर्डर के एक सोसाइटी के रहते थे. एक्सयूवी कार से यह सड़क हादसा हुआ है. एक्सयूवी में सवार सभी लोग घायल हो गए. आज पोस्टमार्टम कराने के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा. फिलहाल तफ्तीश जारी है."

ये भी पढ़ें:हरियाणा में रोडवेज बस और कार की टक्कर में 5 लोगों की मौत, शादी से लौटने के दौरान हादसा, मातम में बदली खुशियां

ये भी पढ़ें:राम रहीम वापस पहुंचा जेल, 50 दिन की मिली थी पैरोल, हाईकोर्ट ने दिखाई थी सख्ती

Last Updated : Mar 11, 2024, 8:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details