उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

कोटद्वार में ट्रक को धक्का लगा रहे पांच मजदूरों को डंपर ने मारी टक्कर, दो भाइयों समेत 3 की मौत, 2 घायल - Road Accident in Kotdwar

Road Accident in Kotdwar उत्तराखंड के कोटद्वार में शनिवार 30 मार्च को बड़ा हादसा हुआ है. यहां तेज रफ्तार डंपर ने पांच मजदूरों की कुचल दिया, जिसमें से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों में दो सगे भाई हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 30, 2024, 10:11 AM IST

Updated : Mar 30, 2024, 12:19 PM IST

कोटद्वार में डंपर ने पांच लोगों को कुचला

कोटद्वार: पौड़ी जिले के कोटद्वार में शनिवार सुबह को भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक हादसा कोटद्वार कोतवाली क्षेत्र में बीईएल रोड पर हुआ.

बताया जा रहा है कि बीईएल रोड पर सड़क किनारे ट्रक खड़ा हुआ था, जिसे कुछ मजदूर धक्का लगा रहे थे. तभी पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ओवरलोडेड डंपर सीधे ट्रक में जा घुसा. इस हादसे में ट्रक को धक्का लगा रहे तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए.

इस हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई थी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और तत्काल घायलों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. वहीं शवों को पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. हादसा सुबह सात बजे के करीब का बताया जा रहा है.

हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों की शिनाख्त 40 साल के सोहन सिंह पुत्र इंदर सिंह निवासी काशीपुर, 42 साल के अशोक पुत्र इंदर सिंह पता कचनार गोसाईं काशीपुर और 60 साल के स्वर्ण सिंह पुत्र प्रताप सिंह पता मानपुर काशीपुर के रूप में हुई है.

इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए एसपी जया बलूनी ने बताया कि हादसे का कारणों की जांच की जा रही है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है, वहीं दो अन्य घायल हो गए हैं. मरने वाले तीनों लोग उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर के रहने वाले थे.

पढ़ें-

Last Updated : Mar 30, 2024, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details