तिरुपुर:तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में वेल्लाकोइल के पास ओलापालयम में एक कार और एक तमिलनाडु रोडवेज की बस की टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में 3 महीने के बच्चे सहित 5 लोगों की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक तिरुपुर के चन्द्रशेखर और चित्रा अपनी 60वीं शादी की सालगिरह मनाने के लिए तिरुक्कदैयुर छोड़कर कल सोमवार को तिरुपुर आ रहे थे. आज मंगलवार सुबह वेल्लाकोइल से गुजरते हुए जब वे तिरुपुर की ओर आ रहे थे, तो दुर्घटना का शिकार हो गए. ओलापलायम में त्रिची की ओर जा रही एक तमिलनाडु सरकार की बस (TNSTC) और चंद्रशेखर की कार आपस में टकरा गई.
कार में सवार चन्द्रशेखर, चित्रा और प्रिंस, अरिवित्र और तीन माह की बच्ची साक्षी की मौके पर ही मौत हो गई. एक अन्य कार में सवार व्यक्ति को पैरामेडिक्स के साथ इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.