उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

अल्मोड़ा बिनसर वन्यजीव अभ्यारण्य वनाग्नि हादसे पर बड़ा एक्शन, 2 IFS अफसर सस्पेंड, 1 मुख्यालय अटैच - Binsar Wildlife Sanctuary fire - BINSAR WILDLIFE SANCTUARY FIRE

अल्मोड़ा बिनसर वन्यजीव अभ्यारण्य में वनाग्नि की घटना को सरकार ने बेहद गंभीरता से लिया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत वन मंत्री सुबोध उनियाल ने भी इस मामले पर बड़े अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है. घटना को लेकर 2 आईएफएस अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है. 1 अफसर को मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है.

BINSAR WILDLIFE SANCTUARY FIRE
अल्मोड़ा वनाग्नि हादसा (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 14, 2024, 11:58 AM IST

Updated : Jun 14, 2024, 3:53 PM IST

देहरादून: अल्मोड़ा बिनसर वन्य जीव अभ्यारण्य में एक दिन पहले वनाग्नि की घटना से हर कोई स्तब्ध है. इसमें चार वन कर्मियों की मौत हो गई थी. चार वनकर्मी झुलसे भी हैं. घटना के बाद पूरे प्रकरण की रिपोर्ट वन मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा ली गई थी. साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी घटनाक्रम में पल-पल की रिपोर्ट दी जा रही थी.

बड़ी खबर ये है कि इस पूरे मामले में बड़े अधिकारियों की भी लापरवाही सामने आ रही है. शायद यही कारण है कि अब वन विभाग के बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है. ईटीवी भारत ने पहले ही सख्त एक्शन का अनुमान जता दिया था. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ईटीवी भारत की खबर पर मुहर लगा दी है और इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में दो आईएफएस अफसरों को सस्पेंड किया है. एक आईएफएस अफसर को वन मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है.

मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं को वन मुख्यालय में अटैच किया गया. (उत्तराखंड शासन.)

ईटीवी भारत के पास पहले से ही ये एक्सक्लूसिव जानकारी मौजूद थी कि सीसीएफ कुमाऊं पर इस मामले में कार्रवाई की जा सकती है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री धामी की तरफ से दिए गए निर्देशों के क्रम में चीफ कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट कुमाऊं पीके पात्रो को वन मुख्यालय में अटैच किया गया है. कंजरवेटर ऑफ फारेस्ट कोको रोसे को फोन नहीं उठाने के कारण निलंबित किया गया है. इसके अलावा डीएफ ध्रुव मार्तोलिया को भी सस्पेंड किया गया है.

कुमाऊं मंडल में वनाग्नि की घटनाओं को सरकार ने बेहद ज्यादा गंभीरता से लिया है. अब इस प्रकरण के सामने आने के बाद कई और बड़े अधिकारी भी रडार पर आ गए हैं. सरकार की तरफ से स्पष्ट संदेश दिया गया है कि ऐसी गलतियों के लिए छोटे अधिकारियों को कार्रवाई की जद में लाने के बजाय जिम्मेदार बड़े अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, कुमाऊं क्षेत्र में मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाओं से लेकर वनाग्नि की घटनाएं भी सरकार के लिए परेशानी बढ़ा रही हैं. साथ ही आम लोगों को भी तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

कंजरवेटर ऑफ फारेस्ट व प्रभागीय वन अधिकारी का निलंबन पत्र. (उत्तराखंड शासन.)

एम्स दिल्ली शिफ्ट किए गए झुलसे चार वनकर्मी:बिनसर वन्यजीव विहार में वनाग्नि की चपेट में आकर झुलसे चार वन कर्मियों को हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी बेस अस्पताल से मुख्यमंत्री के विशेष निर्देशों पर दो एयर एम्बुलेंस से दिल्ली एम्स में शिफ्ट किया गया है. मुख्यमंत्री ने सुबह सीएम आवास में बैठक में इसके निर्देश दिए थे. गुरुवार को बिनसर वन्यजीव विहार में वन कर्मियों की बोलेरो गाड़ी वनाग्नि की चपेट में आ गई थी. इस हादसे में चार वनकर्मियों की दर्दनाक मृत्यु हो गई थी. चार वनकर्मी बुरी तरह झुलस गए थे.

इन वनकर्मियों को किया गया एयरलिफ्ट-

  • कृष्ण कुमार
  • कुंदन सिंह नेगी
  • कैलाश भट्ट
  • भागवत सिंह भोज

इन सभी वन कर्मियों को एयर लिफ्ट कर हल्द्वानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन चारों वन कर्मियों को दो एयर एंबुलेंस से दिल्ली एम्स में भर्ती कराने के निर्देश दिए थे.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jun 14, 2024, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details