चेन्नई:तमिलनाडु में आज सुबह एक एमयूवी और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमें एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के पांच स्टूडेंट्स की मौत हो गई है. स्टूडेंट MUV में सफर कर रहे थे.
मकामी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, यह दुखद दुर्घटना रविवार रात तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले के तिरुत्तनी के पास घटी. पीड़ित सभी छात्र शहर के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के तीसरे वर्ष के छात्र थे. वे चेन्नई से आंध्र प्रदेश के ओंगोल जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना घटी. पुलिस रिपोर्ट में कहा गया है कि पांचों छात्रों की पहचान आंध्र प्रदेश के ओंगोले इलाके के चैतन्य (21), विष्णु (21), चेतन, युकेश, नितीश, वर्मा और रामकोमन के रूप में हुई है.
रविवार को चूंकि छुट्टी थी, इसलिए पांचो छात्र कार से चित्तूर जिले के कन्नीपक्कम विनयगर मंदिर से वापस चेन्नई लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना घटी. इस हादसे में इसमें चेतन, युकेश, नितीश, वर्मा और रामकोमन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, गंभीर रूप से घायल दो छात्र चैतन्य और विष्णु का आज इलाज के दौरान मौत हो गई.
बता दें, दोनों घायलों को इलाज के लिए तिरुवल्लूर जिला सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आपातकालीन विभाग में भर्ती करवाया गया था. घटना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक श्रीनिवास पेरुमल ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया और वाहन में फंसे युवकों के शवों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल भेजा. कनकम्मासत्रम पुलिस इस दुर्घटना की जांच कर रही है. वहीं, मौके से फरार ट्रक चालक की तलाश जारी हैं.
ये भी पढ़ें-