झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

रांची के सिकिदरी घाटी में स्कूल बस पलटी, 18 बच्चे घायल, एजुकेशनल टूर पर हुंडरु फॉल जा रहे थे बच्चे - SEVERAL CHILDREN INJURED IN RANCHI

रांची के सिकिदरी घाटी में भीषण सड़क हादसा हुआ है. घाटी में बच्चों से भरी बस पलट गई है, जिसमें कई बच्चे घायल हुए हैं.

Several children injured after school bus overturned in Ranchi Sikidari Valley
सिकिदरी घाटी में पलटी बस और बच्चे (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 8 hours ago

रांचीः सिकिदरी घाटी में स्कूल बस पलट गई है. इस हादसे में करीब 18 बच्चे घायल हुए हैं. घायलों को ओरमांझी स्थित मेदांता अस्पताल में भेजा गया है. कोडरमा के राइजिंग पब्लिक स्कूल के बच्चे एजुकेशनल टुर पर हुंडरु जलप्रपात देखने जा रहे थे.

बस पलटने की सूचना मिलते ही हुंडरु जलप्रताप पर तैनात झारखंड पर्यटन सुरक्षा समिति के राजकिशोर प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस प्रबंधन को इसकी सूचना दी. स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों को अस्पताल भेजा गया है. राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि कुछ बच्चों के सिर भी फट गये हैं. कुछ के पैर भी टूट गये हैं.

घटनास्थल पर मौजूद लोगों की भीड़ और एंबुलेंस (ईटीवी भारत)
एजुकेशनल टूर पर कोडरमा से हुंडरु फॉल जा रही निजी स्कूल की बस पलटने से 18 बच्चे घायल हो गये. यह दुर्घटना सिकिदरी थाना के पास डॉक्टर मोड़ पर हुई है. राइजिंग पब्लिक स्कूल के निदेशक अर्जुन कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि एक बाइक को बचाने के दौरान बस पलट गई. बस के पलटते ही चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों के सहयोग से आनन-फानन में घायल बच्चों को ओरमांझी स्थिति मेदांता अस्पताल ले जाया गया. सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं. कुल 18 बच्चों को बैंडेज-पट्टी लगानी पड़ी है. जबकि कुछ बच्चों को मामूली चोट लगी है.

दरअसल, बस के पलटने की वजह से खिड़कियों के शीशे टूट गये थे. लिहाजा, शीशा चुभने की वजह से कई बच्चे जख्मी हो गये थे. एक बच्चे का पैर भी टूट गया है. स्कूल के निदेशक के मुताबिक एजुकेशनल टूर पर 5वीं से 10वीं तक के कुल 60 छात्रों को हुंडरु फॉल ले जाया जा रहा था. बस में कुछ अभिभावक भी मौजूद थे. लेकिन अचानक हादसा हो गया. उन्होंने बताया कि मेदांता अस्पताल में इलाज के बाद डॉक्टर के कहने पर सभी बच्चों को उनके घर भेज दिया गया है. इस हादसे में एक अभिभावक भी जख्मी हुए हैं.

खास बात है कि हादसा होते ही स्कूल बस का चालक फरार हो गया. उसका नाम भी अर्जुन कुमार है. उसके खिलाफ स्कूल प्रबंधन ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. यह स्कूल कोडरमा के चंदवारा में मौजूद है. निदेशक ने बताया कि हर साल बच्चों को एजुकेशनल टूर पर ले जाया जाता है. लेकिन इस बार हादसा हो गया. उन्होंने कहा कि बस पलटने के बाद अफरा तफरी मच गई थी. शुक्र है कि सारे बच्चे सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि किसी को भी अंदरुनी चोट नहीं आई है

ABOUT THE AUTHOR

...view details