नई दिल्ली:राजधानी में किसान संगठनों द्वारा दिल्ली कूच के ऐलान देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. इसके अंतर्गत दिल्ली पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है और दिल्ली और यूपी की सभी सीमाओं पर किसी भी प्रकार के जमावड़े पर रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया है. साथ ही दिल्ली की सीमाओं पर बैरिकेडिंग की जा रही है और पुलिस ने यूपी से दिल्ली में ट्रैक्टर, ट्रॉली, बस, ट्रक एवं अन्य वाणिज्यिक वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी है. इसके चलते रविवार को कुछ जगहों पर जाम देखने को मिला.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि पाबंदियों के चलते राजधानी में सोमवार और मंगलवार को दिल्ली में प्रवेश करने वाले वाहन चालकों को जाम का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही लोगों से यह अपील भी की गई है कि वह जाम से बचने के लिए सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा दिल्ली की सभी सीमाओं पर आने जाने वाले वाहनों की जांच के चलते गाड़ियों की लंबी कतार लग सकती है.
यह भी पढ़ें-गौतमबुद्ध नगर के किसान संगठनों में आंदोलन में भागीदारी को लेकर असमंजस बरकरार