देहरादून: हरिद्वार लोकसभा सीट पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. अपने बेटे को जितवाने के लिए हरीश रावत जमकर पसीना भी बहा रहे हैं. 75 वर्षीय हरीश रावत दिन-रात बेटे के लिए रोड शो, जनसंपर्क कर समर्थन जुटाने में लगे हैं. चुनाव प्रचार के साथ ही हरीश रावत हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में ऑफिस भी खोल रहे हैं. आज हरीश रावत ने देहरादून के धर्मपुर में चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया. इस मौके पर ईटीवी भारत ने हरीश रावत से खास बातचीत की. हरीश रावत ने हर मुद्दे पर खुलकर अपने विचार रखे. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस छोड़कर जाने वाले नेताओं को भी संदेश भी दिया.
महंगाई को मुद्दा बनाएंगे हरीश रावत:हरिद्वार लोकसभा सीट पर 2014 के बाद भाजपा लगातार जीत दर्ज कर रही है. पिछले दो बार से रमेश पोखरियाल निशंक यहां से सांसद बने. ऐसे में हरिद्वार सीट पर बीजेपी के तिलिस्म को तोड़ने और अपने बेटे को जिताने के लिए हरीश रावत एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. हरीश रावत ने कहा हरिद्वार संसदीय क्षेत्र में वो महंगाई के मुद्दे पर फोकस कर रहे हैं क्योंकि जहां भी वो चुनाव प्रचार के लिए जा रहे हैं वहां महंगाई का मुद्दा निकलकर सामने आ रहा है. जनता महंगाई से परेशान है. मोदी सरकार में हर कोई महंगाई से त्रस्त है. वहीं, गरीबों को दिए जा रहे मुफ्त राशन पर बोलते हुए हरीश रावत ने कहा जितने का वह मुफ्त का राशन दे रहे हैं उससे अधिक महंगाई बढ़ गई है.
वीरेंद्र 25 सालों से सक्रिय राजनीति में:पुत्र मोह के सवाल पर हरीश रावत ने कहा 'लोगों को लगता है कि वीरेंद्र रावत राजनीति में नया है. वो 25 साल से राजनीति में समय दे रहा है. वो सक्रिय कार्यकर्ता है. जिसके कारण प्रदेश कांग्रेस ने उन्हें वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया. यही बात हरिद्वार की जनता भी अब समझ रही है. वीरेंद्र रावत के कैंडिडेड बनने से सभी कार्यकर्ता खुश हैं.'
उन्होंने कहा, 'अब लोग भी समझ रहे हैं कि हरीश रावत की विरासत को वीरेंद्र रावत ही आगे बढ़ा सकते हैं. हरीश रावत कहते हैं कि अगर वीरेंद्र रावत को हरिद्वार की जनता मौका देती है तो उन्हें समझ में आएगा कि एक ऐसे कार्यकर्ता को उन्होंने सांसद बनाया है जो सड़क से लेकर संसद तक जनता की बात रखता है'.
कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं पर बोले हरदा:कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जा रहे नेताओं पर भी हरीश रावत ने प्रतिक्रिया दी. हरीश रावत ने कहा, 'अगर किसी को ये लगता है कि मेरी उम्र और मेरे काम करने की शैली को देखकर कांग्रेस के नेता बीजेपी में जा रहे हैं तो मैं उन सभी नेताओं को यह कह देना चाहता हूं कि मैं जिस तरह से आज भाग दौड़ कर रहा हूं उसी तरह से 2024, 2027 में भी करता दिखूंगा. ऐसे ही कांग्रेस के लिए कार्यकर्ता रहूंगा. सत्ता में लाने के लिए वह हरसंभव कार्य करूंगा जो लोग सोच भी नहीं सकते हैं.'