हैदराबाद: ये हैं सोमवार, 22 जनवरी की दिनभर की प्रमुख खबरें.
1. लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यजमान की भूमिका निभाई. प्राण प्रतिष्ठा में देश के बड़े पॉलीटिशियन, उद्योगपति और फिल्मी सितारों ने शिरकत की.
2. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने देश की जनता को किया संबोधित, उन्होंने कहा- ये मंदिर देव मंदिर नहीं, बल्कि भारत की दृष्टि और भारत के दिग्दर्शन का मंदिर है. उन्होंने कहा- राम भारत की आस्था हैं और राम भारत का आधार हैं.
3. अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने मंदिर निर्माण में शामिल श्रमिकों पर फूल बरसा. इसके साथ ही उन्होंने निर्माण कार्य में योगदान देने के लिए कर्मियों का आभार जताया.
4. अयोध्या में हुई राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचे देश के शीर्ष उद्योगपति. मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, कुमार मंगलम बिड़ला, सुनील भारती मित्तल, रितेश अग्रवाल ने किए रामलला के दर्शन.
5. अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे मौजूद रहे. अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, कंगना रनौत, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट समेत कई सितारों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की. मशूहर गायक अनुराधा पौडवाल, कैलाश खेर और सोनू निगम ने विशेष प्रस्तुति दी.