दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बांग्लादेश में हिंसा: दिल्ली स्थित दूतावास के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा, हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में शेख हसीना - violence in Bangladesh

बांग्लादेश में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच भड़की हिंसा अब उग्र हो चुकी है. इस बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा देकर भारत पहुंच चुकी है. उन्हें गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में रखा गया है. इसी बीच दिल्ली स्थित बांग्लादेश के दूतावास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

delhi news
बांग्लादेश में हिंसा (File Photo)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 5, 2024, 8:24 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:बांग्लादेश में सरकार विरोधी हिंसा भड़कने के बाद पीएम शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है. उसके बाद ढाका छोड़कर भारत पहुंच चुकी है. गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस पर उनका विमान शाम 5:36 पर लैंड हुआ. शेख हसीना को भारतीय वायु सेना के उच्च अधिकारियों ने उन्हें एयरबेस पर रिसीव किया है. पीएम शेख हसीना भारतीय वायुसेना की निगरानी में है. भारतीय वायुसेना किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.

हिंडन एयरबेस के बाहर मीडिया का जमावड़ा है. फिलहाल इस मामले में किसी ने कोई औपचारिक तौर पर जानकारी नहीं दी है. पुलिस और इंटेलीजेंस की टीम भी हिंडन एयरबेस के बाहर है. शेख हसीना, वायुसेना के हेलीकॉप्टर से भारत आई है. शेख हसीना के साथ उनकी छोटी बहन शेख रिहाना भी है. इसी बीच दिल्ली स्थित बांग्लादेश दूतावास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. यहां दिल्ली पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं.

इसके अलावा बांग्लादेश दूतावास के बाहर बेरिकेडिंग भी लगाए गए हैं. दरअसल बंगलादेश में हो रहे हिंसक प्रदर्शन के बाद दिल्ली पुलिस भी अलर्ट पर है. देश में काफी संख्या में बांग्लादेशी भी रहते हैं. इसको देखते हुए दिल्ली में बंगलादेश दूतावास के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

बता दें, बांग्लादेश में पिछले दो महीने से आरक्षण को लेकर छात्र आंदोलन कर रहे हैं. इसके चलते हालात बिगड़ते जा रहे थे. रविवार को छात्र संगठनों के बैनर तले पीएम शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर आंदोलन शुरू हुआ था. लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी अवामी लीग के समर्थकों और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी, जिसमें 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें:भारी विरोध प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने ढाका छोड़ा, इस्तीफा देने की संभावना

ये भी पढ़ें:बांग्लादेश में क्यों बिगड़े हालात, 'कम होती नौकरियां, गिरती अर्थव्यवस्था या चीनी कर्ज'

ABOUT THE AUTHOR

...view details