बीजापुर: नक्सल प्रभावित इलाकों में बीजापुर के भोपालपट्टनम की गिनती होती है. विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी नेताओं पर नक्सलियों ने हमले किए. नक्सलियों के हमले में कई बीजेपी नेताओं की मौत हो गई. सत्ता में आते ही बीजेपी सरकार ने नक्सल प्रभावित इलाकों में बीजेपी नेताओं को सुरक्षा मुहैया कराई. शनिवार को जिला महामंत्री की सुरक्षा में तैनात जवान ने बिलाल खान पर ही गोली चलाने की कोशिश की. जवान ने बीजेपी नेता को गोली मारने के लिए अपना रायफल भी लहराया. घटना के वक्त जवान नशे में धुत्त मिला.
रक्षक ने की भक्षक बनने की कोशिश: नशे में धुत्त जवान ने बीजेपी नेता के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया. घर भीतर मौजूद बीजेपी नेता बिलाल खान को आवाज देकर बाहर बुलाने की की कोशिश की. आरोपी जवान ने नशे में रायफल को लोड करने की कोशिश की और हवा में बंदूक को लहराकर कहा कि ''बड़ा नेता बनता है, बाहर निकलो अभी गोली मारता हूं. एक साथ हम लोग पढ़े लिखे और पढ़कर बड़ा नेता हो गया.'' जवान की हरकत को देखकर बिलाल खान ने इस बात की सूचना थाना प्रभारी को दी.