बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंलगुरु में एक छात्र ने अपने कॉलेज के सुरक्षा गार्ड की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. घटना बेंगलुरु के सिंधी कॉलेज में हुई. मृतक की पहचान असम के रहने वाले जय किशोर रॉय (52) के रूप में की गई है. 22 वर्षीय आरोपी भार्गव बिहार का रहने वाला है. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है.
पुलिस के मुताबिक भार्गव बीए अंतिम वर्ष का छात्र है. वह बुधवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे नशे में धुत होकर कॉलेज पहुंचा. कॉलेज में एक कार्यक्रम भी चल रहा था. जब जय किशोर ने नशे में धुत भार्गव को कॉलेज परिसर में घुसने से मना किया, इस पर दोनों के बीच बहस हो गई. बाद में भार्गव वहां से चला गया, एक दुकान से चाकू खरीदा और कुछ देर बाद वापस कॉलेज आया. जब जयकिशोर ने दोबारा उसे कॉलेज में घुसने से मना किया तो आरोपी ने कॉलेज गेट के पास चाकू से उसपर हमला कर लिया और पांच-छह बार वार किए.