बस्तर में नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता, बीजापुर में 14 नक्सली गिरफ्तार, दंतेवाड़ा में दो माओवादियों का सरेंडर - Naxalites Arrested In Bijapur - NAXALITES ARRESTED IN BIJAPUR
बस्तर में नक्सली मोर्चे पर सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. बीजापुर में जवानों ने 14 नक्सलियों को भारी मात्रा में हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी नक्सलियों पर कुल मिलाकर 40 लाख रुपये से ज्यादा का इनाम घोषित था. इसके अलावा दंतेवाड़ा में दो नक्सलियो ने आत्मसमर्पण किया है.
बीजापुर में 14 नक्सली गिरफ्तार (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
दंतेवाड़ा में दो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
बस्तर/बीजापुर/दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में लगातार सुरक्षाबलों के अभियान से लाल आतंक के सारे पैंतरे फेल होते जा रहे हैं. इस बीच बीजापुर में सोमवार को 14 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से कई माओवादियों पर इनाम घोषित था. वहीं, दंतेवाड़ा में दो नक्सलियों ने सरेंडर किया है. ये दोनों नक्सली बंद के दौरान रोड खोदने, पेड़ काटने और नक्सली बैनर पोस्टर लगाने की घटना में शामिल थे.
बीजापुर में 14 नक्सली गिरफ्तार:बीजापुर में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत 12 मई को डीआरजी बीजापुर और थाना गंगालूर की टीम सर्चिंग के लिए मुतवेंडी- पीडिया की ओर निकली थी. सर्चिंग के बाद वापसी के दौरान पुलिस को पीडिया-मुतवेंडी के बीच जंगल में 14 नक्सलियों के होने की सूचना मिली. जिसके बाद कार्रवाई में 14 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया.
सुरक्षाबलों के शिकंजे में आए नक्सलियों के बारे में जानिए :गिरफ्तार नक्सलियों में 11 पर कुल मिलाकर 41 लाख रुपये का इनाम घोषित था.
रेनु कोवासी, मिलिट्री कंपनी नम्बर 2, 8 लाख का इनामी नक्सली
मंगली अवलम, गंगालूर एरिया कमेटी, 8 लाख का इनामी नक्सली
बिच्चेम उईका, गंगालूर एरिया कमेटी, 5 लाख का इनामी नक्सली
शर्मिला कुरसम, गंगालूर एरिया कमेटी सदस्या, 5 लाख का इनामी नक्सली
लक्ष्मी ताती, गंगालूर एरिया कमेटी सदस्या, 5 लाख का इनामी नक्सली
बबीता हेमला, मिलिट्री कंपनी नम्बर 2, 2 लाख का इनामी नक्सली
सावित्री पूनेम, मिलिट्री कंपनी नम्बर 2, 2 लाख का इनामी नक्सली
मैनू ओयाम ऊर्फ लच्छू, डिवीजन टेलर टीम, 2 लाख का इनामी नक्सली
पायकी माड्वी, मिलिट्री कंपनी नम्बर 2, 2 लाख का इनामी नक्सली
टोकलू माड़वी, गंगालूर एलओएस सदस्य, 1 लाख का इनामी नक्सली
सन्नू लेकाम, DAKMS अध्यक्ष पीडिया, 1 लाख का इनामी नक्सली
बिच्चेम कुंजाम, मिलिशिया प्लाटून सदस्य (RPC कोरचोली)
भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद: बताया जा रहा है कि पकड़े गए 14 नक्सली माओवादी मिलिट्री कंपनी नम्बर 2 और गंगालूर एरिया कमेटी के अंतर्गत सक्रिय थे. पुलिस ने इन नक्सलियों से पूछताछ के बाद इनके द्वारा प्लांट किए आईईडी, 4 टिफिन बम, 2 कुकर बम, डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, जिलेटिन स्टिक और प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के प्रचार प्रसार की सामग्री को जब्त किया है.
दंतेवाड़ा में दो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण: दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर 2 नक्सलियों ने सोमवार को आत्मसमर्पण किया है. आत्मसमर्पित दोनों नक्सली बंद के दौरान रोड खोदने, पेड़ काटने और नक्सली बैनर पोस्टर लगाने की घटनाओं में शामिल थे. इन दोनों नक्सलियों का नाम मोतीराम कुंजाम और राजेष ओयाम है. ये दोनों बेचापाल के रहने वाले हैं. इन दोनों ने डीआरजी कार्यालय में आत्मसमर्पण किया है. दोनों को शासन की पुनर्वास योजना के तहत 25-25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि मुहैया की गई है. बता दें कि अब तक 180 इनामी नक्सली सहित कुल 801 नक्सली आत्मसमर्पण कर पुनर्वास योजना से जुड़ चुके हैं.