दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मणिपुर में हथियार और गोला-बारूद का जखीरा बरामद - SEIZE HUGE CACHE OF ARMS IN MANIPUR

Seize Huge Cache Of Arms In manipur, सुरक्षा बलों ने मणिपुर में हथियार और गोला-बारूद का जरीखा बरामद किया है.

A huge cache of arms and ammunition recovered in Manipur
मणिपुर में हथियार और गोला-बारूद का जखीरा बरामद (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 7, 2024, 9:25 PM IST

गुवाहाटी : मणिपुर में सुरक्षा बलों ने काकचिंग, चुराचांदपुर और थौबल जिलों में तलाशी के दौरान भारी माज्ञा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक का जखीरा जब्त किया है. यह जानकारी सोमवार को एक बयान में दी गई. बरामद हथियारों और गोला-बारूद में 9 एमएम पिस्तौल, सिंगल बैरल राइफल, इम्प्रोवाइज्ड हैवी मोर्टार, मशीन गन, हैंड ग्रेनेड आदि शामिल हैं.

इस संबंध में असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस ने संगाईकोट संवेदनशील क्षेत्र के खेंगमोल इलाके में एक संयुक्त अभियान चलाया और एक 9 एमएम पिस्तौल, पांच सिंगल बैरल राइफल और पांच इम्प्रोवाइज्ड हैवी मोर्टार बरामद किए.

एक विशेष खुफिया सूचना के आधार पर भारतीय सेना, असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस ने काकचिंग जिले में एक और छापेमारी की. छापेमारी में तीन कार्बाइन, मशीन गन, एक 9 एमएम पिस्तौल, दो सिंगल बैरल राइफल, हथगोले और युद्ध के सामान बरामद किए गए.

भारतीय सेना द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि रविवार को काकचिंग जिले के सिंगटॉम गांव में खुफिया जानकारी के आधार पर अभियान चलाया गया. इस दौरान एक स्टेन मशीन कार्बाइन, एक 9 एमएम पिस्तौल (देशी निर्मित), ग्रेनेड, गोला-बारूद और युद्ध के सामान बरामद किए गए. वहीं थौबल जिले में भी छापेमारी की गई, जिसके परिणामस्वरूप एक कार्बाइन मशीन गन, एक 32 एमएम पिस्तौल, ग्रेनेड, गोला-बारूद और युद्ध के सामान बरामद किए गए. सभी बरामद हथियार और युद्ध के सामान मणिपुर पुलिस को सौंप दिए गए हैं.

भारत के पूर्वोत्तर में अशांत राज्य पिछले साल मई से मेइती और कुकी समुदाय के बीच हिंसा को लेकर उबल रहा है, जिसके कारण अब तक 220 नागरिक मारे गए हैं. दोनों समुदायों के बीच हिंसा ने दोनों समुदायों के 65000 से अधिक लोगों को विस्थापित कर दिया है.

ये भी पढ़ें- मणिपुर: सुरक्षा बलों ने संवेदनशील इलाकों में तलाशी अभियान चलाया, हथियार, गोला-बारूद जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details