बांदीपोरा:जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक संयुक्त अभियान के तहत आतंकवादी के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए संदिग्ध के पास हथियारों और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं. पुलिस उससे पूछताछ कर उसके सहयोगियों का पता लगाने में जुटी है.
जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों ने बांदीपोरा में आतंकवादी के सहयोगी को गिरफ्तार किया - Terrorist associate - TERRORIST ASSOCIATE
Security forces arrest terrorist associate: जम्मू- कश्मीर में सुरक्षा बलों ने एक संयुक्त अभियान में आतंकवादी के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से हथियारों और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं. पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है.
By ANI
Published : May 12, 2024, 1:55 PM IST
बांदीपुरा जिला पुलिस के अनुसार पेठकोटे पुलिस स्टेशन की सीमा में संदिग्ध को पकड़ा गया. पुलिस के अनुसार भारतीय सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से एक संयुक्त अभियान चलाया गया. इस दौरान एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया. उससे पूछताछ की गई. उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. फिर उसकी तलाशी ली गई. इस दौरान उसके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए. इसके बाद पुलिस ने संदिग्ध उसे गिरफ्तार कर लिया. बरामद हथियार और गोला-बारूद को भी जब्त कर लिया. जिला बांदीपोरा पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा,'कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को खत्म करने के लिए सरकार की ओर से बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है. इसके तहत कई स्तरों पर अभियान चलाए जा रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आरआर स्वैन ने भी कई मौकों पर लोगों से आतंकवाद को खत्म करने में मदद करने की अपील की है. पुलिस का मानना है कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करने में आम नागरिकों की बड़ी भूमिका होती है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हम सभी को मिलकर लड़ना होगा. जमीनी स्तर पर आतंकवादियों की पहचान करना बहुत जरूरी है.