सुकमा:सुकमा में नए सुरक्षा कैंप बनाकर नक्सलियों पर शिकंजा कसने की तैयारी हो रही है. बीजापुर और सुकमा के सीमावर्ती क्षेत्र के थाना जगरगुण्डा क्षेत्र में शुक्रवार को सीआरपीएफ, एसटीएफ, कोबरा, डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम के लिए नया पुलिस कैंप खुला है. अब इन क्षेत्रों के आस-पास नक्सलियों की गतिविधियों पर सुरक्षाबल के जवानों की पैनी नजर रहेगी.
नक्सलगढ़ में विकास के लिए बन रहे कैंप: दरअसल, बस्तर संभाग नक्सलियों का गढ़ है. यहां हर दिन नक्सली किसी न किसी तरीके से अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहते हैं. वहीं, सुरक्षाबल के जवान भी नक्सलियों की मांद में घुसकर उनको मुंहतोड़ जवाब देते रहते हैं. इस बीच शुक्रवार को जगरगुंडा थाना क्षेत्र में नया पुलिस कैंप खोला गया है. बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय सुकमा से लगभग 120 किलोमीटर दूर स्थित कई गांव नक्सल समस्या से जूझ रहे हैं. यहां के लोगों तक विकास इसलिए नहीं पहुंचा है, क्योंकि ये लोग नक्सलियों के गढ़ में जीवन बीता रहे हैं. इन क्षेत्रों का विकास हो, इसलिए जवानों के कैंप जगह-जगह खोले जा रहे हैं, ताकि नक्सली क्षेत्र के विकास में रोड़ा न बने. साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया हो सके.