दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुराने वाहन को स्क्रैप कर नई गाड़ी खरीदने वालों की मौज, मिलेगा बड़ा डिस्काउंट, नितिन गडकरी का ऐलान - Scrapping old vehicles - SCRAPPING OLD VEHICLES

Nitin Gadkari: ऑटो कंपनियां ने पुराने वाहनों को स्क्रैप करने बदले नए वाहनों की खरीद पर छूट देने पर सहमति व्यक्त की है. इस बात का ऐलान सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया है.

नितिन गडकरी
नितिन गडकरी (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 27, 2024, 4:50 PM IST

नई दिल्ली: त्योहारों के सीजन से पहले, ऑटो कंपनियां पुरानी गाड़ी स्क्रैप करके नई गाड़ी खरीदने पर ग्राहकों को डिस्काउंट देंगी. इस बात की घोषणा सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने की है. केंद्रीयमंत्री ने कहा कि कई कमर्शियल और पैसेंजर व्हीकल निर्माता वैध सार्टिफिकेट के साथ पुराने वाहनों को स्क्रैप करने के बदले नए वाहन खरीदने पर छूट की पेशकश करेंगे.

उन्होंने कहा, "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी सिफारिश के रेस्पांस में कई कमर्शियल और यात्री वाहन निर्माताओं ने वैध प्रमाणपत्र के साथ पुराने वाहनों को स्क्रैप करने बदले नए वाहनों की खरीद पर छूट देने पर सहमति व्यक्त की है. यह पहल हमारे सर्कुलर इकोनॉमी प्रयासों को महत्वपूर्ण रूप से आगे बढ़ाएगी, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि हमारी सड़कों पर स्वच्छ, सुरक्षित और ज्यादा एफिशियंट वाहन हों."

कितनी मिलेगी छूट?
बता दें कि साल 2022 में मंत्रालय ने ऑटोमोबाइल यूनियंस को एक सलाह भेजी थी कि वे अपने मेंबर्स को गाड़ियां स्क्रैप करने के बदले नया वाहन खरीदने पर 5 फीसदी तक का डिस्काउंट देने के लिए कहें. हालांकि, कंपनियां साढ़े तीन प्रतिशत तक की छूट देने पर सहमत हो गई हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार प्रमुख ऑटो कंपनियां अपने ग्राहकों को पुराने वाहनों स्क्रैप करके नया वाहन खरीदने पर डेढ़ से साढ़े तीन प्रतिशत की छूट दे सकती हैं.

स्क्रैपेज नीति का नहीं कोई प्रभाव
इससे पहले SIAM के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा था, "हमें उम्मीद है कि सरकार वाहनों को स्क्रैप करने के लिए प्रोत्साहन पर कुछ और कर सकती है, क्योंकि स्क्रैपेज नीति पहले से ही लागू है, लेकिन हमने इसका बहुत अधिक प्रभाव नहीं देखा है."

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पुराने और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को हटाने और बढ़ावा देने के लिए कुछ और किए जाने की आवश्यकता है.

यह भी पढ़ें- भारत बायोटेक ने ओरल कॉलरा वैक्सीन लॉन्च की, अब नहीं रहेगी टीके के कमी

ABOUT THE AUTHOR

...view details