अंतरंग पलों के वीडियो रिकॉर्ड कर ब्लैकमेल करने के आरोप में टीचर समेत दो गिरफ्तार - School teacher arrested in Kolkata
School teacher arrested in Kolkata : बंगाल में एक महिला स्कूल टीचर और उसके बॉयफ्रेंड को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि दोनों एक दोस्त को ब्लैकमेल कर रहे थे.
कोलकाता: एक महिला स्कूल टीचर और उसके बॉयफ्रेंड को एक युवती के अंतरंग पलों के वीडियो रिकॉर्ड कर ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
घटना पंचसायर थाना क्षेत्र की है. पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार स्कूल टीचर पंचसायर के एक निजी स्कूल में पढ़ाती है. उसके प्रेमी का घर नरेंद्रपुर थाना क्षेत्र में है. वह कोलकाता मेट्रो रेलवे में कार्यरत है. पीड़ित युवती, महिला टीचर की दोस्त है. कथित तौर पर ये तीनों लोग कभी-कभी एक साथ अलग-अलग जगहों पर यात्रा करते थे. साथ खाते-पीते थे.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, महिला टीचर के बॉयफ्रेंड का युवती से प्रेम संबंध बन गया. वह अकेला रहता है. एक दिन उसने टीचर और युवती को अपने घर बुलाया. युवती ने पुलिस को बताया कि उसने उस रात घर पर रुकने के लिए कहा था. आरोप है कि उस रात युवक ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. और उस टीचर ने बिस्तर पर बैठकर चुपचाप उनके अंतरंग पलों को रिकॉर्ड कर लिया. शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसके बाद उसे ब्लैकमेल किया जाने लगा.
उन्होंने पुलिस को बताया कि ब्लैकमेलिंग के जरिए 20 लाख रुपये लिए गए. शिकायतकर्ता ने आखिरकार दक्षिण 24 परगना जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क किया. पुलिस की सलाह पर, उसने स्थानीय पुलिस स्टेशन में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच की और आरोपी टीचर और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया.