नई दिल्ली:मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने पद से इस्तीफा देंगे और दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा. दिल्ली में मुख्यमंत्री पद की रेस में मंत्री सौरभ भारद्वाज का नाम भी है. इसके अलावा गोपाल राय, आतिशी और सुनीता केजरीवाल भी सीएम पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. वहीं इसी बीच अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया के साथ एक अहम बैठक करेंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक में अगले सीएम के नाम पर मुहर लग सकती है. इस वक्त दिल्ली की सियासत में हलचल तेज है और राजनीति गर्माई हुई है.
सोमवार को मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि-
- मुख्यमंत्री अरविंद को बदनाम करने की कोई कसर बीजेपी ने नहीं छोड़ी
- एक ईमानदार आदमी के पीछे बीजेपी पड़ी
- भगवान राम ने परिस्थितियों वश सत्ता का त्याग कर 14 बरस का वनवास पर रहे
- 'केजरीवाल जी भगवान राम नहीं है, तुलना भी नहीं की जा सकती'
- 'भगवान राम ने जैसे मर्यादा के लिए सत्ता त्यागी, वैसे केजरीवाल जी ने कुर्सी त्यागी'
- 'अरविंद केजरीवाल राम नहीं, वो तो हनुमान के भक्त हैं'
- 'मर्यादा के नाम पर अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा दिया है'
- जनता वापस बैठाएगी तो कुर्सी पर बैठेंगे केजरीवाल
- बीजेपी वाले सपने में भी नहीं सोच सकते, कोई व्यक्ति सत्ता त्याग सकता है
- बीजेपी वाले कह रहे हैं ये ड्रामा है
- 'जनता भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व से नाराज है'
- है हिम्मत है आ जाओ मैदान में, हमने गेंद बीजेपी के पाले में डाल दी है