चंडीगढ़:हरियाणा में जाट लैंड सोनीपत सीट पर कांटे की टक्कर में कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने जीत दर्ज की है. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी मोहनलाल बड़ौली को हार का सामना करना पड़ा है. इस सीट पर दिनभर आंकड़ों का हेरफेर होता रहा. लेकिन आंकड़ों की इस बाजीगरी में सतपाल ब्रह्मचारी जीत दर्ज करने में कामयाब हो गए. हालांकि बीजेपी ने इस सीट पर 2014 और 2019 में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा को हराकर यह सीट अपने कब्जे में की थी. लेकिन इस बार यहां बीजेपी को हारना पड़ा.
सतपाल ब्रह्मचारी ने मारी बाजी: सतपाल ब्रह्मचारी धार्मिक संत भी हैं और हरिद्वार में उनका थानाराम आश्रम है.जींद में भी उनके आश्रम हैं. संत होने के नाते सतपाल की एक अलग छवि है. जिसका अलग प्रभाव देखने को मिला है. कुल मिलाकर इस बार कांग्रेस का ब्राह्मण के सामने ब्राह्मण का दांव एकदम स्टीक रहा. बीजेपी ने सोनीपत लोकसभा सीट पर रमेश चंद्र कौशिक का टिकट काटकर मोहन लाल बड़ौली को टिकट दिया जो बीजेपी के लिए गलत दांव साबित हुआ.
बीजेपी को भारी पड़ा ब्राह्मण कार्ड: जाट लैंड से मशहूर सोनीपत सीट पर बीजेपी-कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने ब्राह्मण कार्ड खेला. लेकिन बीजेपी को ब्राह्मण कार्ड का भारी नुकसान उठाना पड़ा. एक बार फिर बीजेपी के हाथों से सोनीपत सीट छिन गई और कांग्रेस के खेमे में जा गिरी.