वाराणसी :काशी की जीआई और ओडीओपी उत्पाद बनारसी साड़ी अंबानी परिवार की शादी में रंग बिखेरेगी. बेटे की शादी के लिए नीता अंबानी ने भी इसी ख़ास बनारसी साड़ी का ऑर्डर दिया है. काशी की इस प्राचीन कला को जीआई टैग मिलने से विश्व में बनारसी साड़ी को अलग ही पहचान मिली है. बनारसी साड़ी को वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट में शामिल करने से काशी के कारीगरों का हुनर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उड़ान भर रहा है. बनारसी साड़ी को नई पहचान मिलने के बाद इसकी ख्याति और बढ़ती जा रही है. फ़िल्म इंडस्ट्री हो या देश दुनिया के सबसे बड़े औद्योगिक घराने, बनारसी साड़ी सबको खूब भाती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीआई उत्पाद व वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट के ब्रांड अंबेसडर के रूप में देश के शिल्पियों के हुनर को नया बाजार दिया है. देश के सबसे बड़े औद्योगिक घरानों में शुमार मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी अपने बेटे की शादी के लिए यह साड़ी खरीदने कुछ दिन पहले बनारस पहुंची थीं. नीता अंबानी साड़ी की दुकान से लेकर बुनकर के घर तक गईं. उन्होंने करघे पर बुनकरों की बुनाई करते हुए कारीगरी को भी देखा. साथ ही बनारसी साड़ी के कारीगरों से इसकी बारीकियां भी समझीं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर ओटीपी और जीआई टैग मिलने के बाद बनारसी साड़ी को प्रमोट करने का काम किया जाता रहा जिसकी वजह से अंबानी परिवार भी अब इसे पसंद कर रहा है. बनारसी साड़ी के कपड़े से ही खास तरह के गिफ्ट पैक भी तैयार करवाए जा रहे हैं जिसके लिए बनारसी साड़ी फैब्रिक और रियल जंगला ट्रेड के साड़ी के कपड़ों को शामिल किया गया है. बनारसी ब्रोकेड के कपड़े के 100 से ज्यादा स्पेशल बैग तैयार हो रहे हैं. जिसमें रिटर्न गिफ्ट दिया जाएगा.