दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संतोष देशमुख हत्याकांड: सात आरोपियों पर मकोका के तहत चलेगा मुकदमा - SANTOSH DESHMUKH MURDER CASE

संतोष देशमुख हत्याकांड में सभी सात आरोपियों पर मकोका एक्ट के तहत मुकदमा चलाया जाएगा.

संतोष देशमुख हत्याकांड
संतोष देशमुख हत्याकांड, 7 आरोपियों पर मकोका एक्ट के तहत चलेगा मुकदमा (फाइल फोटो) (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 11, 2025, 7:53 PM IST

बीड: महाराष्ट्र के बीड में सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड में सभी सात आरोपियों पर मकोका लगाया गया है. मामले में सुधीर सांगले, कृष्णा अंधाले, विष्णु चाटे, जयराम चाटे, महेश केदार, प्रतीक घुले, सिद्धार्थ सोनवणे के खिलाफ मकोका के तहत कार्रवाई की गई है. हालांकि, वाल्मीक कराड के खिलाफ मकोका के तहत कोई कार्रवाई नहीं की गई है. एसआईटी ने यह मकोका लगाया है और वे मामले की जांच कर रहे हैं.

वहीं, राजनीतिक दल के नेताओं ने आरोप लगाया है कि संतोष देशमुख हत्याकांड में वाल्मीक कराड मास्टरमाइंड है. लेकिन वाल्मीक कराड को फिलहाल जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किया गया है. संतोष देशमुख हत्याकांड में उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है. इसलिए वाल्मीक कराड के खिलाफ मकोका की कार्रवाई नहीं की गई है. ऐसा पुलिस सूत्रों ने बताया है.

संतोष देशमुख हत्याकांड में जबरन वसूली के आरोपी विष्णु चाटे को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे दो दिन की सीआईडी हिरासत में भेज दिया है. इसलिए अब पूरे राज्य की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि दो दिन बाद क्या होगा. राज्य सरकार ने संतोष देशमुख हत्याकांड की जांच एसआईटी और सीआईडी को सौंप दी है.

संतोष देशमुख की हत्या बेहद क्रूर तरीके से की गई थी. उसे जल्द से जल्द न्याय मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरे राज्य में मार्च निकाले जा रहे हैं. आज संतोष देशमुख के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर राज्य के धाराशिव, जालना, परभणी और पुणे में भी मार्च निकाले गए.

वकील राहुल मुंडे ने कहा, "विष्णु चाटे को पिछली 18 तारीख को गिरफ्तार किया गया था. इस समय संदिग्ध व्यक्ति सीआईडी की हिरासत में है. इसलिए सीआईडी ​ने इसी मुद्दे का हवाला देते हुए हिरासत की मांग की है. हालांकि, अदालत ने विष्णु चाटे को दो दिन की हिरासत दी है."

ये भी पढ़ें:सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के आरोपी ने किया सरेंडर, सीएम ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details