हैदराबाद:लोकसभा चुनाव में ओडिशा की बोलंगीर सीट इस बार भी चर्चा में है. इसकी वजह है- राजघराने की बहू संगीता कुमारी सिंह देव. भाजपा ने मौजूदा सांसद संगीता कुमारी को फिर से बोलंगीर से उम्मीदवार बनाया है. संगीता इस सीट से चार बार सांसद निर्वाचित हो चुकी हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में वह 19,516 वोटों के अंतर से जीती थीं और उन्हें 4,98,086 वोट मिले थे. जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी बीजेडी उम्मीदवार कलिकेश नारायण सिंह देव को 4,78,570 वोट मिले थे. पिछले चुनाव में जीत का अंतर बहुत कम होने के बावजूद भाजपा ने फिर से उन पर भरोसा जताया है.
संगीता कुमारी का संबंध ओडिशा के पूर्व पटनागढ़-बलांगीर राजघराने से है. 3 दिसंबर 1961 को राजस्थान के राजपूत परिवार में जन्मीं संगीता के पिता अमर सिंह आईपीएस अधिकारी थे. मध्यम वर्गीय परिवेश में पली-बढ़ीं संगीता ने दिल्ली विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातक की पढ़ाई की. वर्ष 1985 में संगीता की शादी पटनागढ़-बोलंगीर के पूर्व महाराजा राज सिंह देव के बेटे कनकवर्धन सिंह देव से हुई थी. वह भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य हैं.
1998 में बोलंगीर से पहली बार सांसद चुनी गईं
कनकवर्धन के दादा राजेंद्र नारायण सिंह देव ओडिशा के मुख्यमंत्री थे और पिता दो बार सांसद रह चुके हैं. इस कारण संगीता भी राजनीति में उतरीं और 1998 में पहली बार बोलंगीर से लोकसभा चुनाव लड़ा और संसद पहुंचीं. इसके बाद वह 1999 और 2004 में भी बोलंगीर से सांसद चुनी गईं. हालांकि, 2009 और फिर 2014 के चुनाव में उन्हें अपने ही परिवार के सदस्य और बीजू जनता दल के उम्मीदवार कलिकेश नारायण सिंह देव से हार का सामना करना पड़ा. संगीता 2009 के लोकसभा चुनाव में तीसरे स्थान पर रही थीं.