अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के पांच मंडपों में से एक रंग मंडप का शिखर पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है. 161 फिट ऊंचे राम मंदिर के मुख्य शिखर के साथ पांच मंडप के शिखर को भी तैयार किया जा रहा है. इन पर पत्थरों को लगाए जाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. अब उन पत्थरों को तराशने का कार्य किया जा रहा है. बुधवार को मंदिर के रंग मंडप के समर शिखर को तैयार कर लिया गया है. जिसको देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो रहे हैं. ये मंदिर उत्तर भारत का छह शिखर वाला पहला सबसे सुन्दर मंदिर होगा.
राम जन्मभूमि पर हो रहा भव्य मंदिर का निर्माण लोवर प्लीथ से लेकर शिखर तक नागर शैली में निर्माण किया जा रहा है. जिनके दीवारों पर तरह तरह के फूल पत्तियों को ऊकेरे जाने के साथ देवी देवताओं को भी स्थान दिया गया है. राम मंदिर के ग्राउंड फ्लोर, प्रथम तल और द्वितीय तल के निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है.