उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

राम मंदिर के रंग मंडप का शिखर बनकर तैयार, श्रद्धालु देखकर हो रहे मंत्रमुग्ध - RAM MANDIR AYODHYA

राम मंदिर के पांच मंडपों में से एक रंग मंडप का शिखर बनकर तैयार, दूर से ही दिख कहा अद्भुत नजारा

Etv Bharat
राम मंदिर का अद्भुत नजारा (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 11, 2024, 11:06 PM IST

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के पांच मंडपों में से एक रंग मंडप का शिखर पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है. 161 फिट ऊंचे राम मंदिर के मुख्य शिखर के साथ पांच मंडप के शिखर को भी तैयार किया जा रहा है. इन पर पत्थरों को लगाए जाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. अब उन पत्थरों को तराशने का कार्य किया जा रहा है. बुधवार को मंदिर के रंग मंडप के समर शिखर को तैयार कर लिया गया है. जिसको देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो रहे हैं. ये मंदिर उत्तर भारत का छह शिखर वाला पहला सबसे सुन्दर मंदिर होगा.

राम जन्मभूमि पर हो रहा भव्य मंदिर का निर्माण लोवर प्लीथ से लेकर शिखर तक नागर शैली में निर्माण किया जा रहा है. जिनके दीवारों पर तरह तरह के फूल पत्तियों को ऊकेरे जाने के साथ देवी देवताओं को भी स्थान दिया गया है. राम मंदिर के ग्राउंड फ्लोर, प्रथम तल और द्वितीय तल के निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है.

वहीं मंदिर के ऊपर बनने वाले शिखर का कार्य भी अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. मंदिर में पांच शिखर जिसमें रंग मंडप, नृत्य मंडप, गुढ मंडप के साथ उत्तर और दक्षिण दिशा में दो कीर्तन मंडप का निर्माण हो रहा है. जिसके ऊपर पांच समर शिखर को भी तैयार किया जा रहा है. जो दूर से ही देखने में अद्भुत दिखाई दे रहा है.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक उत्तर भारत का ये पहला पत्थरों का मंदिर तैयार किया जा रहा है. जिसे तैयार करने के लिए देश के बड़े-बड़े इंजीनियर और पत्थरों के कारीगर बीते दो साल से लगातार कार्य कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें :तीन दिन की ट्रेनिंग के बाद राम मंदिर पूजन में शामिल होंगे 10 अर्चक

ABOUT THE AUTHOR

...view details