साधराम यादव की पत्नी और बेटे ने लौटाया मुआवजे का चेक, मौत के बदले मौत की कर रहे मांग - उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
Kawardha Sadhram Yadav murder: कवर्धा में साधराम यादव की पत्नी और बेटे ने मोर्चा खोल दिया है. परिवार के साथ पहुंचकर साधराम की पत्नी ने अपने पति के लिए इंसाफ की मांग की है.
कवर्धा: लालपुर साधराम मर्डर कांड में पीड़ित पक्ष ने मोर्चा खोल दिया है. मृतक साधराम यादव की पत्नी और बेटे ने सोमवार सुबह कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर शासन की तरफ से दिए गए पांच लाख रुपये के चेक को वापस कर दिया. पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्हें इस केस में इंसाफ चाहिए. आरोपियों को मौत की सजा दी जाने की मांग उन्होंने की है.
ये है पूरा मामला: लालपुर गांव में रहने वाले साधराम यादव की 20 जनवरी की रात 6 आरोपियों ने गर्दन काटकर निर्मम हत्या कर दी थी. पुलिस की सक्रियता से घटना के दिन पुलिस ने हत्याकांड मामले से जुड़े सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. इस घटना के बाद शासन की ओर से मृतक के परिवार को उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने खुद 5 लाख रुपये का चेक दिया था. इसके अलावा पुलिस और नगरपालिका, राजस्व की टीम ने आरोपी के अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन भी लिया.
परिजनों ने लौटाया चेक: घटना के बाद पंडित धीरेन्द्र शास्त्री, साजा विधायक ईश्वर साहू, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव समेत भाजपा के कई नेता पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. सभी ने मृतक परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया. लेकिन घटना के 23 दिन बाद सोमवार को मृतक साधराम की पत्नी और बेटा कवर्धा कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां उन्होंने शासन की तरफ से दिए गए मुआवजा राशि को लौटा दिया.
"आरोपी तो गिरफ्तार कर लिए गए हैं, लेकिन कई बातों का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. हत्या के पीछे का कारण क्या था, ये अब भी किसी को नहीं पता है. पुलिस हत्या के वास्तविक कारणों को अब तक क्यों नहीं बता रही है? 6 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, लेकिन एक ही आरोपी के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला है. वह भी केवल औपचारिकता पूरी की गई है.": साधराम यादव का बेटा
साधराम के बेटे ने जताई नाराजगी:मृतक के बेटे ने मांग की है कि मेरे पिता के हत्यारों को मौत की सजा दी जाए. उसने पुलिस की तरफ से की गई कार्रवाई को नाकाफी बताया है.