एस जयशंकर, अश्विनी वैष्णव, भूपेंद्र यादव समेत कई मंत्रियों ने अपने-अपने मंत्रालयों का कार्यभार संभाला - charge of respective ministries - CHARGE OF RESPECTIVE MINISTRIES
Ministers Taking Charge Of Respective Ministries: केंद्र सरकार ने सोमवार शाम को ही सभी मंत्रियों के बीच उनके मंत्रालय का बंटवारा कर दिया था. इसके बाद मंगलवार सुबह से ही मंत्रियों ने अपना कार्यभार संभालने का काम शुरू कर दिया.
विदेश मंत्री एस. जयशंकर, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव पदभार ग्रहण करते हुए. (बायें से दायें)) (IANS)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यभार संभालने के एक दिन बाद मंगलवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने पदभार ग्रहण कर लिया. सूचना और प्रसारण (आई एंड बी) मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद अश्विनी वैष्णव ने कहा कि लोगों ने एक बार फिर पीएम मोदी को देश की सेवा करने का आशीर्वाद दिया है.
उन्होंने कहा कि सोमवार को अपने पहले कार्यकाल के पहले ही दिन प्रधानमंत्री ने गरीबों और किसानों को समर्पित फैसले लिए. युवाओं के लिए बहुत मजबूत नींव रखनी है...मुझे यह अवसर देने के लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करता हूं.
भूपेंद्र यादव ने केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री का कार्यभार संभाला. उन्होंने कहा कि मैं इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए पूरी तत्परता से काम करूंगा. मिशन लाइफ की शुरुआत पीएम मोदी ने ग्लासगो सीओपी में दुनिया में पर्यावरण संकट के लिए एक बहुत बड़े एक्शन प्रोग्राम के तौर पर की थी. आज मिशन लाइफ सतत विकास और सोच-समझकर उपभोग की मदद से दुनिया भर में चल रहा है.
किरन रिजिजू, संजय सेठ, चिराग पासवान, जयंत चौधरी और गिरिराज सिंह ने संभाला अपना कार्यभार
अपने-अपने मंत्रालय पहुंचे मंत्रियों का स्वागत वहां मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों ने किया. अपने कार्यालय पहुंचे नए मंत्री अपनी जिम्मेदारियां और चुनौतियां को वहां मौजूद अधिकारियों से समझ रहे हैं और अपना काम शुरू कर रहे हैं.
इसी कड़ी में किरेन रिजिजू ने संसदीय कार्य मंत्री का कार्यभार संभाला. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद वो केंद्रीय गृह मंत्री का कार्यभार संभालेंगे.
संजय सेठ ने रक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री का पदभार संभाला. मंगलवार को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने नए मंत्रिमंडल में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री का कार्यभार संभाला.
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो जिम्मेदारी दी है उसे ईमानदारी से निभाने के संकल्प के साथ यहां आया हूं. फूड प्रोसेसिंग एक बड़ी जिम्मेदारी है, आने वाला समय फूड प्रोसेसिंग का ही है. मैं, मेरे पिता राम विलास पासवान से सीखते हुए उनकी सोच को आगे बढ़ाते हुए और प्रधानमंत्री के विकसित देश के संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य से इस विभाग की एक अहम भूमिका देखता हूं.
वहीं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में कार्यभार संभाला. इसी कड़ी में गिरिराज सिंह ने कपड़ा मंत्री का पदभार संभाला. पबित्रा मार्गेरिटा ने कपड़ा मंत्रालय में राज्य मंत्री का पदभार संभाला. इस मौके पर पूर्व कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहे. कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि टेक्सटाइल ऐसा सेक्टर है जहां सबसे ज्यादा नौकरी आती है. आज दुनिया में भी हमारा निर्यात का अच्छा शेयर है. टेक्सटाइल आने वालों दिनों में देश के आकांक्षाओं के अनुरूप आगे जाएगा.