कवर्धा:विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा रविवार को एक दिवसीय दौरे पर कवर्धा पहुंचे. दोनों नेता शौर्य भवन में आयोजित महाराणा प्रताप जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए. ठाकुर समाज के पदाधिकारियों ने दोनों अतिथियों का फूल माला से स्वागत किया. आयोजकों ने रमन सिंह और विजय शर्मा को सम्मान में पगड़ी भी पहनाई. कार्यक्रम के दौरान रमन सिंह ने अपनी पुरानी दिनों को ताजा करते हुए कहा कि ''मेरी राजनीतिक शुरुआत यहां से हुई थी. मैं इसी मोहल्ले से पहले पार्षद हुआ करता था.'' राजनीति के शुरुआती दिनों में बने दोस्तों को याद कर रमन सिंह ने कहा कि यहां आकर बहुत अच्छा लगा. जो सम्मान आपने दिया वो हमारे लिए बड़ी बात है.
संघ और बीजेपी में विवाद नहीं, संघ और बीजेपी हैं दीया और बाती: कार्यक्रम के बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने मिडिया से बातचीत की उन्होंने कहा की आज महाराणा प्रताप जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया था इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के साथ शामिल हुआ. कार्यक्रम में ठाकुर समाज के पदाधिकारियों ने मेहमानों और समाज से जुड़े लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि देश और समाज के हित में काम करना हम सब की जिम्मेदारी है.