छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

RSS और भारतीय जनता पार्टी हैं मेड फॉर इच अदर: रमन सिंह - RSS and BJP dispute - RSS AND BJP DISPUTE

कवर्धा में महाराणा प्रताप जंयती कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह और गृहमंत्री विजय शर्मा शामिल हुए. मीडिया ने रमन सिंह ने आरएसएस और बीजेपी की बीच चल रहे अंहकार वाले बयान पर सफाई मांगी. जवाब में रमन सिंह ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस दीया और बाती हैं. एक दूसरे के लिए बने हैं. विवाद की कोई बात ही नहीं है.

RSS and BJP dispute
RSS और भारतीय जनता पार्टी हैं मेड फॉर इच अदर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 16, 2024, 7:57 PM IST

कवर्धा:विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा रविवार को एक दिवसीय दौरे पर कवर्धा पहुंचे. दोनों नेता शौर्य भवन में आयोजित महाराणा प्रताप जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए. ठाकुर समाज के पदाधिकारियों ने दोनों अतिथियों का फूल माला से स्वागत किया. आयोजकों ने रमन सिंह और विजय शर्मा को सम्मान में पगड़ी भी पहनाई. कार्यक्रम के दौरान रमन सिंह ने अपनी पुरानी दिनों को ताजा करते हुए कहा कि ''मेरी राजनीतिक शुरुआत यहां से हुई थी. मैं इसी मोहल्ले से पहले पार्षद हुआ करता था.'' राजनीति के शुरुआती दिनों में बने दोस्तों को याद कर रमन सिंह ने कहा कि यहां आकर बहुत अच्छा लगा. जो सम्मान आपने दिया वो हमारे लिए बड़ी बात है.


संघ और बीजेपी में विवाद नहीं, संघ और बीजेपी हैं दीया और बाती: कार्यक्रम के बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने मिडिया से बातचीत की उन्होंने कहा की आज महाराणा प्रताप जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया था इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के साथ शामिल हुआ. कार्यक्रम में ठाकुर समाज के पदाधिकारियों ने मेहमानों और समाज से जुड़े लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि देश और समाज के हित में काम करना हम सब की जिम्मेदारी है.

RSS और भारतीय जनता पार्टी हैं मेड फॉर इच अदर (ETV Bharat)

'' संघ और बीजेपी कभी अलग नहीं रही है. दोनों की सोच एक ही है. संघ और बीजेपी दीया और बाती की तरह है. दोनों एक दूसरे के पूरक हैं. कहीं भी कोई भी विवाद नहीं है. बृजमोहन अग्रवाल जी नाराज नहीं हैं. भारतीय जनता पार्टी में हमेशा लोगों का दायित्व बदलता रहता है. बृजमोहन अग्रवाल जी कद्दावर नेता हैं. बीजेपी में कहीं को मतभेद नहीं है. समाज के लोगों के द्वारा अच्छे काम किए गए. उनको सम्मानित किया गया है ये बढ़िया पहल है. समाज बेहतर कार्य करता रहे और महाराणा प्रताप जी के बताए रास्ते पर आगे चलता रहे हम सभी यही चाहते हैं.'' - रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष

संघ के नेता इंद्रेश कुमार के बयान पर हुआ था विवाद: बीते दिनों संघ रे बड़े नेता इंद्रेश कुमार ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर बयान दिया था. बयान पर जमकर विवाद हुआ. कांग्रेस ने इंद्रेश कुमार के बयान पर बीजेपी को जमकर कोसा. बाद में इंद्रेश कुमार ने अपने बयान से यू टर्न लेते हुए कहा कि मेरे बयान को गलत अर्थ में पेश किया गया है. उनका कहना ऐसा नहीं था जैसा दिखाया और बताया जा रहा है.

'इंद्रेश कुमार का बयान आधिकारिक नहीं', RSS ने किया किनारा - RSS on Indresh Statement
बयान पर बवाल के बाद सफाई : इंद्रेश कुमार बोले- जिन्होंने राम की भक्ति का संकल्प लिया आज वो सत्ता में हैं - RSS leader Indresh Kumar
RSS नेता के बीजेपी पर कटाक्ष से मची हलचल, कहा- जो अहंकारी हो गए थे, उन्हें भगवान राम ने 240 पर रोक दिया - RSS Leader Dig At BJP

ABOUT THE AUTHOR

...view details