हरिद्वारःउत्तराखंड में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार देर शाम से मूसलाधार बारिश हो रही है. पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश से नाले उफान पर आ चुके हैं. अल्मोड़ा में जटा गंगा अपने रौद्र रूप में बह रही है. जबकि रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी का जल स्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच चुका है. उधर मैदानी इलाकों में बारिश से जलभराव की समस्या जगह-जगह खड़ी हो गई. सबसे ज्यादा हालात हरिद्वार में खराब हुए हैं. वहीं हरिद्वार के बहादराबाद में बारिश के बाद एक मकान की छत गिर गई. हादसे में एक बच्चे की मौत की सूचना है.
उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश के बाद अब तमाम जगहों से नुकसान की सूचनाएं सामने आने लगी है. हरिद्वार के बहादराबाद के पास भारापुर भौरी के समीप डेरा गांव में तेज बारिश के कारण मकान की छत गिर गई. हादसे में घर में मौजूद परिवार और मेहमान मलबे में दब गए. घटना के बाद लोगों के बीच चीख पुकार मच गई. घटना की सूचना स्थानीय निवासियों ने प्रशासन को दी. जिसके बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन अभियान चलाया.