उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

हरिद्वार में बारिश से मकान की छत गिरी, कई लोग दबे, 2 मासूमों की मौत - Heavy rain in Haridwar - HEAVY RAIN IN HARIDWAR

Heavy Rain in Haridwar हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में भारापुर भौरी स्थित डेरा में एक मकान की छत बारिश के कारण भरभराकर गिर गई. हादसे में प्रशासन ने 2 बच्चों की मौत की पुष्टि की है.

Heavy rain in Haridwar
हरिद्वार में बारिश से मकान की छत गिरी (PHOTO- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 31, 2024, 10:25 PM IST

Updated : Jul 31, 2024, 10:55 PM IST

हरिद्वारःउत्तराखंड में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार देर शाम से मूसलाधार बारिश हो रही है. पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश से नाले उफान पर आ चुके हैं. अल्मोड़ा में जटा गंगा अपने रौद्र रूप में बह रही है. जबकि रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी का जल स्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच चुका है. उधर मैदानी इलाकों में बारिश से जलभराव की समस्या जगह-जगह खड़ी हो गई. सबसे ज्यादा हालात हरिद्वार में खराब हुए हैं. वहीं हरिद्वार के बहादराबाद में बारिश के बाद एक मकान की छत गिर गई. हादसे में एक बच्चे की मौत की सूचना है.

उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश के बाद अब तमाम जगहों से नुकसान की सूचनाएं सामने आने लगी है. हरिद्वार के बहादराबाद के पास भारापुर भौरी के समीप डेरा गांव में तेज बारिश के कारण मकान की छत गिर गई. हादसे में घर में मौजूद परिवार और मेहमान मलबे में दब गए. घटना के बाद लोगों के बीच चीख पुकार मच गई. घटना की सूचना स्थानीय निवासियों ने प्रशासन को दी. जिसके बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन अभियान चलाया.

जानकारी देते हुए हरिद्वार के जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि बहादराबाद थाना क्षेत्र के भौरी डेरा में मोहब्बत उर्फ काला का मकान है. बारिश के बाद मकान की छत गिर जाने से घर में मौजूद 11 लोग दब गए. जिसको रेस्क्यू करके घर से बाहर निकाला गया है. वहीं छत गिरने से 10 वर्षीय आस मौहम्मद और 8 वर्षीय नगमा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 9 लोग घायल हो गए. घायलों को जीडी हॉस्पिटल में पहुंचाया गया है.

ये भी पढ़ेंःबारिश से बेहाल उत्तराखंड, रौद्र रूप में नदी-नाले, हरिद्वार में ट्रक और नैनीताल में कार बही

Last Updated : Jul 31, 2024, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details