दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रियंका गांधी और बेटी की सुरक्षा को लेकर चिंतित हुए रॉबर्ट वाड्रा - Robert Vadra on Priyanka Gandhi - ROBERT VADRA ON PRIYANKA GANDHI

Robert Vadra concerned about Priyanka Gandhi: रॉबर्ट वॉड्रा ने कहा है कि, उन्हें अपनी पत्नी प्रियंका गांधी और बेटी की सुरक्षा को लेकर चिंता होती है. हैदराबाद दौरे के क्रम में उन्होंने मीडिया से बातचीत में यह चिंता जताई.

Concerned about my wife, and daughter's safety: Robert Vadra
रॉबर्ड वाड्रा और प्रियंका गाधी (फाइल फोटो) (AFP)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 30, 2024, 10:12 PM IST

हैदराबाद:कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने अपनी पत्नी और बेटी की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. शुक्रवार को आध्यात्मिक यात्रा" पर तेलंगाना पहुंचे वाड्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, उन्हें कभी-कभी अपनी पत्नी प्रियंका गांधी और बेटी की सुरक्षा को लेकर चिंता होती है. वाड्रा अपने दौरे के क्रम में कई पूजा स्थलों का दौरा किया.

रॉबर्ट वाड्रा ने आगे कहा कि, कहा जाता है कि, देश में महिलाओं की सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा बन गया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि, एक दिन ऐसा आएगा, जब महिलाएं सुरक्षित महसूस करेंगी. उन्होंने कहा कि, वह और राहुल गांधी देश की समस्याओं को एक ही नजरिए से देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोग बदलाव चाहते हैं और अगले पांच साल बाद लोग उस बदलाव का समर्थन करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि वे आध्यात्मिक भावना के साथ देश भर में घूम रहे हैं. उन्होंने बताया कि वे हैदराबाद आए और कई मंदिरों के दर्शन भी किए. उन्होंने कहा कि मंदिरों का इतिहास जानकर उन्हें बहुत खुशी होती है.

वाड्रा ने इस दौरान भाजपा की महिला सांसद कंगना रनौत से भी महिला सुरक्षा के बारे में बात करने को कहा. वाड्रा ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनकी पत्नी प्रियंका गांधी वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रही हैं और उनकी जीत उनकी सफलता का संकेत है. उन्होंने कोलकाता मामले में कहा कि वह चाहते हैं कि इस मामले में न्याय मिले. उन्होंने आगे कहा कि, वह आध्यात्मिक भावना के साथ हैदराबाद आए हैं और उसी भावना और विचारों के साथ मंदिरों, मस्जिदों और चर्चों का दौरा कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि, उनकी यह यात्रा राजनीति से प्रेरित नहीं है. हमारे देश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता है और सभी राजनीतिक दलों को इस बारे में सोचना चाहिए. हमें यह सोचना चाहिए कि कोलकाता की घटना के बाद देश कहां जा रहा है. यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि इस तरह की घटनाएं फिर से घटित न हों. उन्होंने कहा, अगर महिलाएं घर से बाहर जाती हैं, तो वे सुरक्षित घर लौट आएंगी.'

ये भी पढ़ें:बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला! प्रियंका गांधी का आया बड़ा रिएक्शन, बोलीं, "ये खबरें परेशान करने वाली"

ABOUT THE AUTHOR

...view details