उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

यूपी में भीषण सड़क हादसा: संभल में रोडवेज बस ने मारी टक्कर, कार सवार 4 लोगों की मौत - Sambhal Road Accident - SAMBHAL ROAD ACCIDENT

संभल में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक रोडवेज बस ने कार में टक्कर मार दी. इसमें कार सवार 4 लोगों की मौत हो गयी. वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 2, 2024, 7:18 PM IST

Updated : May 2, 2024, 9:55 PM IST

संभल: संभल जिले के आगरा-मुरादाबाद नेशनल हाईवे पर गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां रोडवेज बस की टक्कर से कार सवार दो बच्चों और दो महिलाओं की मौत हो गयी. हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. उनको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिया. कार सवार सभी लोग मथुरा वृंदावन दर्शन के लिए जा रहे थे. यह हादसा गुन्नौर थाना इलाके के आगरा मुरादाबाद नेशनल हाईवे के गांव बिचपुरी सैलाब में हुआ. गुरुवार को जनपद रामपुर निवासी 35 वर्षीय राजमाला, 30 वर्षीय मीना, 8 वर्षीय राधिका और 6 वर्षीय दंशा कार में सवार थीं. कार मथुरा वृंदावन जा रही थी.

कार जब बिचपुरी सैलाब के पास पहुंची, तो एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने कार में टक्कर मार दी. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार में सवार दो महिलाएं और दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सड़क हादसे की सूचना मिलने पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने लोगों की मदद से हादसे में घायल दोनों लोगों को गुन्नौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.

वहां उनकी हालत गंभीर होने के कारण हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सीएचसी गुन्नौर के चिकित्सक डॉ. अजहर अली ने बताया कि कार सवार चार लोगों की मौत हुई है. घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है. जिले के एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि आगरा की ओर से रोडवेज बस आ रही थी. कार सवार लोग मथुरा जा रहे थे. बीच रास्ते में हादसा हो गया. बस में सवार लोगों को कोई चोट नहीं आई है.

श्रावस्ती में तेज रफ्तार कार ने 4 लोगों को रौंदा, दो की मौत: श्रावस्ती में हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के गिरंट बाजार में बुधवार की रात एक अनियंत्रित कार ने पहले बाइक को टक्कर मारी. फिर सड़क किनारे टीन शेड के अंदर बैठे चार लोगों को रौंदते हुए पलट गई. इसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए बहराइच मेडिकल कालेज ले जाया गया. वहां पर दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. दो की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उनको लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.

मिर्जापुर में दो बाइक्स की टक्कर, दो लोगों की मौत:मिर्जापुर चिल्ह थाना क्षेत्र के श्रीपट्टी गांव के पास गुरुवार देर शाम भीषण सड़क हादसा हो गया. मिर्जापुर सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई. वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. उनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. चिल्ह थाना क्षेत्र के चिल्ह गोपीगंज मार्ग पर श्रीपट्टी गांव के पास दो बाइक्स की आमने-सामने टक्कर हो गई थी. दोनों बाइक पर कुछ चार लोग सवार थे.

ये भी पढ़ें- काली का किरदार निभा रहे बच्चे ने चलाया चाकू तो दूसरे बच्चे की गर्दन में घुसा, कुछ देर बाद ही मौत, धार्मिक कथा के मंचन में हुई दर्दनाक घटना

Last Updated : May 2, 2024, 9:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details