हरियाणा में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत, करीब 20 घायल (Etv Bharat) अंबाला: हरियाणा के अंबाला में सड़क हादसा हो गया. दिल्ली अमृतसर नेशनल हाईवे पर मिनी बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में एक ही परिवर के 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा घायल हो गये. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक ही परिवार के करीब 30 लोग मिनी बस में माता वैष्णो देवी जा रहे थे. जैसे ही उनकी गाड़ी अंबाला में पहुंची तो ट्रक के साथ टक्कर हो गई.
अंबाला में सड़क हादसा: हादसे में बच्चे समेत 7 की मौत और करीब 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल और अंबाला छावनी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.
यूपी से वैष्णो देवी जा रहा था परिवार: हादसे में बाल-बाल बचे परिवार के सदस्यों ने बताया कि मिनी बस में एक ही परिवार के लगभग 30 लोग यूपी के बुलंदशहर से वैष्णो देवी के लिए निकले थे. जब उनकी बस अंबाला पहुंची तो उनकी मिनी बस के आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए और उनकी गाड़ी पीछे से ट्रक में जा भिड़ी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मिनी बस के परखच्चे उड़ गए.
ट्रक चालक फरार: हादसा इतना भयंकर था कि परिवार के 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और 4 लोगों की अस्पताल में जाने से पहले मौत हो गई. जांच अधिकारी दिलीप ने बताया कि मौके से आरोपी ट्रक चालक फरार है. जिसका ट्रक कब्जे में ले लिया गया है. फिलहाल ट्रक चालक की तलाश जारी है. इसके अलावा सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि हादसे में अभी तक 7 लोगों की जान जा चुकी है. कुछ की हालत सीरियस है. जिन्हें रेफर किया जाएगा.
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने शोक जताया: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि "हरियाणा के अंबाला में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उन शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है". वहीं मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हादसे पर दुख जताया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में 9 लोग जिंदा जले, 24 से ज्यादा झुलसे, वृंदावन से पंजाब जा रही चलती बस में अचानक लगी आग - Fire In Bus in Haryana
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में 15वीं मंजिल से गिरी नाबालिग, सोसाइटी में लहूलुहान हालत में मिला शव, नौकरानी का करती थी काम - Minor suicide in Gurugram