कोलकाता:पश्चिम बंगाल में आरजी कर अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-हत्या मामले को लेकर ममता सरकार बुरी तरह से घिरी हुई है. राज्य सरकार के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को इस मामले के खिलाफ सिलीगुड़ी, अलीपुरद्वार में जमकर विरोध प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. कूचबिहार में डीएम कार्यालय का घेराव करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प होने की खबर प्राप्त हुई है.
ट्रेनी डॉक्टर के रेप-हत्या मामले को लेकर BJP का प्रदर्शन
इस दौरान बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा कि, विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश कर रही है. हालांकि, वे लोग बैरिकेड को तोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि, उन्हें मुद्दे का समाधान चाहिए. जब तक ऐसा नहीं होता तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.
वहीं, आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार-हत्याकांड के खिलाफ अलीपुरद्वार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया. अलीपुर में डीएम कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया.
जूनियर डॉक्टरों ने रैली निकाली, पुलिस आयुक्त के इस्तीफे की मांग की
दूसरी तरफ राज्य में ट्रेनी डॉक्टर के रेप मर्डर मामले को लेकर विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टरों ने सोमवार को कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार तक एक रैली निकाली और पुलिस आयुक्त विनीत गोयल के इस्तीफे की मांग की. उन्होंने 14 अगस्त को कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई बर्बरता को रोकने में पुलिस की निष्क्रियता का आरोप लगाया. आंदोलनकारी चिकित्सकों ने 13 अगस्त को कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा जांच सीबीआई को सौंपे जाने से पहले, राज्य द्वारा संचालित अस्पताल में 9 अगस्त को एक स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार-हत्या के मामले की जांच के दौरान पुलिस द्वारा अपर्याप्त कदम उठाए जाने का भी आरोप लगाया.
पुलिस ने रैली को पुलिस मुख्यालय तक पहुंचने से रोकने के लिए उत्तर कोलकाता के कॉलेज स्क्वायर से लालबाजार की ओर जाने वाली बीबी गांगुली स्ट्रीट पर रेलिंग लगा दी. आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि वे शांतिपूर्ण मार्च निकालेंगे.