छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

कांकेर में दो इनामी नक्सली अरेस्ट, नगर सैनिक और आर्मी जवान की हत्या में थे शामिल

Rewarded Naxalites Arrested कांकेर पुलिस ने आर्मी जवानों की हत्या में शामिल दो वांटेड नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.दोनों नक्सलियों पर पांच-पांच लाख का इनाम था. नक्सली विनोद अवलम उर्फ उंगा उत्तर बस्तर डिविजन नुआपाड़ा प्रोटेक्शन टीम का कमांडर है. जबकि दूसरा नक्सली आसु कोरसा डिप्टी कमांडर था.

Rewarded  Naxalites Arrested
कांकेर में दो इनामी नक्सली अरेस्ट

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 5, 2024, 3:15 PM IST

Updated : Feb 5, 2024, 3:26 PM IST

कांकेर में दो इनामी नक्सली अरेस्ट

कांकेर : छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. बस्तर क्षेत्र में इस अभियान को बड़ी कामयाबी भी मिली है.कई जगहों से खूंखार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है.वहीं कई नक्सलियों ने खुद से शांति का रास्ता चुनकर पुलिस के सामने हथियार डाले हैं.कांकेर जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत पुलिस ने मोस्ट वांटेड नक्सलियों की गिरफ्तारी की है. 4 फरवरी को डीआरजी की टीम नक्सल गश्त सर्चिग पर निकली थी. सर्चिग के दौरान ग्राम मुंजालगोदी से दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया.

कई नक्सली सामान जब्त

संदिग्ध निकले खूंखार नक्सली :पूछताछ करने पर दोनों ने जब अपना परिचय दिया तो पुलिस भी चौंक गई. इनमें से एक नक्सली संगठन के उत्तर बस्तर डिवीजन नुआपाड़ा प्रोटेक्शन टीम कमांडर विनोद अवलम उर्फ उंगा था. वहीं दूसरा डिवीजन नुआपाड़ा प्रोटेक्शन टीम उप कमांडर आसु कोरसा था. दोनों नक्सलियों के ऊपर पांच -पांच लाख का इनाम घोषित था. दोनों नक्सलियों से 12 बोर देसी कट्टा, 05 राउण्ड, 8 एमएम पिस्टल, 6 राउण्ड और 2 देसी राकेट लांचर बरामद किए गए हैं.

नक्सलियों से देसी रॉकेट लॉन्चर और पिस्टल बरामद

कौन है नक्सली विनोद अवलम ? :नक्सली विनोद अवलम गंगालूर एलओएस कमाण्डर दिनेश ने साल 2011 में पीडिया सीएनएम सदस्य के रूप में नक्सल टीम को ज्वाइन किया था. जुलाई 2011 से दिसम्बर 2013 तक पीड़िया सीएनएम सदस्य के रुप में काम कर रहा था. दिसम्बर 2013 से दिसम्बर 2014 तक पीड़िया एलओएस सदस्य के रुप काम किया. जनवरी 2015 से अप्रैल 2021 तक प्लाटून नंबर 11 सदस्य के तौर पर काम किया. अप्रैल 2021 से जून 2022 तक उत्तर बस्तर डिवीजन नुआपाड़ प्रोटेक्शन समन्वय टीम का सदस्य रहा.जून 2022 से अब तक उत्तर बस्तर डिवीजन नुआपाड़ टीम कमांडर के रुप में काम कर रहा था.

किन घटनाओं को दिया अंजाम ? : नक्सली विनोद अवलम जून 2021 में बण्डापाल जंगल पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल था. 28 जनवरी 2023 को ग्राम मरमाकोनारी जंगल पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में भी शामिल रहा. 21 मार्च 2022 को ग्राम गुमझीर मुर्गा बाजार में नगर सैनिक जवान की हत्या की.25 फरवरी 2023 को ग्राम उसेली मेला मुर्गा बाजार में आर्मी जवान की हत्या की. 8 मार्च 2023 ग्राम मुरागांव और भैंसगांव के बीच रास्ते में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से 2 किलो का आईईडी प्लांट किया था.जिसकी चपेट में एक ग्रामीण आया जिसकी मौत हुई. 5 नवंबर 2023 में मुरनार, मालापारा पुलिस मुठभेड़ में शामिल था.

कौन है नक्सली आसु कोरचा ? : नक्सली आसु कोरचा नक्सल सीएनएम संगठन में बचपन से काम रहा था. साल 2011 में नक्सली दिनेश डीडीसी गंगालूर एरिया कमेटी ने गंगालूर सीएनएम सदस्य के रूप में भर्ती किया. साल 2011 से दिसम्बर 2015 तक सीएनएम में रहाजनवरी, साल 2016 में गंगालूर एलओएस सदस्य. फरवरी 2016 से मार्च 2023 तक उत्तर बस्तर डिवीजन नुआपाड़ प्रोटेक्शन टीम का सदस्य. मार्च 2023 में उत्तर बस्तर डिवीजन नुआपाड़ा प्रोटेक्शन समन्वय टीम का डिप्टी कमांडर (पीपीसीएम) बनाया गया.

आसु कोरचा किन घटनाओं में रहा शामिल ? : नक्सली आसु कोरचा 13 जून 2019 को थाना ताड़ोकी के ग्राम मुरनार में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में शामिल रहा. साल 2021 में बड़नपार गांव थाना केशकाल जिला कोण्डागांव पुलिस नक्सली मुठभेड़ में शामिल था. 28 जनवरी 2023 को ग्राम मरमाकोनारी के जंगल पुलिस नक्सली मुठभेड़ में शामिल था. 21 मार्च 2022 को ग्राम गुमझीर मुर्गा बाजार में नगर सैनिक जवान की हत्या में शामिल था.25 फरवरी 2023 को ग्राम उसेली मेला मुर्गा बाजार में आर्मी जवान की हत्या की. 5 नवंबर 2023 में मुरनार, मालापारा पुलिस मुठभेड़ में शामिल था.

डिप्टी सीएम विजय शर्मा पहुंचे बस्तर, नक्सली क्षेत्रों में विकास का किया दावा
दंतेवाड़ा के मलगेर नाले पर जल्द बनेगा पुलिया, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने लिया संज्ञान ?
दुर्ग में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने नक्सलियों को बताया वहशी, राम मंदिर पर कांग्रेस को घेरा
Last Updated : Feb 5, 2024, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details