उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

केदारनाथ में पांचवें दिन एमआई-17 और चिनूक हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू जारी, तलाशी में स्निफर डॉग की भी ली जा रही मदद - KEDARNATH RESCUE OPERATION - KEDARNATH RESCUE OPERATION

Kedarnath Rescue Operation केदारघाटी में भारी बारिश से आई त्रासदी के बाद पांचवें दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन में स्निफर डॉग की मदद ली जा रही है. वहीं करीब 100 लोगों को केदारनाथ धाम से लिंनचोली हेलीपैड के लिए रवाना किया गया.

Kedarnath Rescue Operation
केदारनाथ बचाव अभियान जारी (Photo-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 5, 2024, 8:44 AM IST

Updated : Aug 5, 2024, 1:21 PM IST

केदारनाथ में एमआई-17 और चिनूक हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू जारी (Video-ETV Bharat)

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड):केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर रेस्क्यू व सर्च अभियान पांचवें दिन भी जारी है. रविवार देर शाम तक स्निफर डॉग की मदद से सर्च अभियान जारी रहा. लिंनचोली से रामबाड़ा क्षेत्र तक सर्च अभियान पूरा किया जा चुका है. जिसमें अब तक किसी व्यक्ति के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है. वहीं सोमवार सुबह 100 लोगों को सुरक्षा बलों की देखरेख में केदारनाथ धाम से लिंनचोली हेलीपैड के लिए रवाना कर दिया गया है. इसके अलावा एनडीआरएफ की टीमें जंगल व मंदाकिनी नदी के आसपास भी लगातार सर्च अभियान चला रही हैं. सोनप्रयाग में मंदाकिनी नदी में अस्थाई पुल बनाया गया है.

यात्रा मार्ग पर फंसे यात्रियों को किया जा रहा रेस्क्यू (Photo-Etv Bharat)

एमआई-17 व चिनूक हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू:सोमवार को केदार घाटी का मौसम साफ होने के साथ ही एमआई 17 और चिनूक से एयर लिफ्ट रेस्क्यू शुरू हो गया है. एमआई चारधाम हेलीपैड पर यात्रियों को उतार रहा है, जबकि चिनूक गौचर हवाई पट्टी पर यात्रियों को उतरेगा. सुबह 9 बजे तक 133 लोगों को केदारनाथ से एमआई-17 व चिनूक और छोटे हेलीकॉप्टर की मदद से सुरक्षित एयर लिफ्ट कर रेस्क्यू किए जा चुके हैं.

रेस्क्यू के लिए चिनूक हेलीकॉप्टर ने भरी उड़ान (Video-ETV Bharat)

आपदा सचिव और गढ़वाल कमिश्नर लेंगे जायजा:केदारनाथ पैदल मार्ग में आये मलबे में ढूढ़ खोज जारी है. लापता लोगों की खोज को लेकर स्निफर डॉग की मदद से सर्च अभियान शुरू किया गया है. केदारनाथ धाम से 100 लोगों लिंनचोली लाया गया. वहीं सेना के जवानों ने सोनप्रयाग में मंदाकिनी नदी में अस्थाई पुलिया बनाई. वहीं आज आपदा सचिव और गढ़वाल कमिश्नर क्षेत्र का जायजा लेंगे.

केदारनाथ में चिनूक हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू जारी (Photo-Etv Bharat)

सेना ने संभाली कमान:केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर फंसे हुए यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू करने के लिए शासन-प्रशासन जुटा हुआ है. वहीं रेस्क्यू कार्यों में तेजी लाने के लिए सेना की भी मदद ली जा रही है. वहीं चिनूक और एमआई 17 हेलीकॉप्टर से चारधाम हेलीपैड से यात्रियों को रेस्क्यू किया जा रहा है. लेकिन हेली के लिए मौसम रोड़ा बना रहा है.

हेल्पलाइन नंबर जारी: जिला प्रशासन ने केदारनाथ पैदल मार्ग में फंसे तीर्थ यात्रियों के परिजनों के लिए हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किये हैं. तीर्थयात्रियों के परिजन जानकारी के लिए इन नंबरों हेल्पलाइन नंबर 7579257572, 01364- 233387, 8958757335, 01364-297878, 01364-297879, 918078687829, 917579104738, 01364- 233727, 01364- 2331077 पर संपर्क कर सकते हैं

ये भी पढ़ेंः

Last Updated : Aug 5, 2024, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details