अमृतसर :26 जनवरी 2024 को अमृतसर स्थित अटारी-वाघा बॉर्डर पर आयोजित होने वाले बीटिंग रिट्रीट समारोह ने एक बार फिर से भारत के लोगों के दिलों में देशभक्ति का अलख जगा दिया है. लयबद्ध ताल और देशभक्ति की धुनों के साथ हजारों दर्शकों के बीच अमृतसर में अटारी-वाघा सीमा पर शानदार बीटिंग रिट्रीट समारोह ने गणतंत्र दिवस 2024 समारोह के समापन को चिह्नित किया. अटारी-वाघा सीमा पर रिट्रीट समारोह झंडा उतारने के समारोह का प्रतीक है. भारत और पाकिस्तान दोनों सूर्यास्त से ठीक पहले एक साथ अपने-अपने राष्ट्रीय झंडे उतारते हैं.
इस समारोह की शुरुआत भव्य तिरंगे को फहराकर हुआ, जिसने सीमा पर उपस्थित हजारों दर्शकों के दिलों को गौरवान्वित कर दिया. भारतीय सेना के जवानों की अनुशासित कतारबद्ध चाल, शानदार पोशाक और कभी नहीं टूटने वाला उत्साह ने वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया. इधर, पाकिस्तानी सेना के जवानों ने भी अपने जज्बे का जबरदस्त प्रदर्शन किया. दोनों सेनाओं के जवानों के बीच अनुशासनबद्ध तरीके से मार्च और टकराते कदमों का यह नजारा काफी अनोखा था, जो सेना की ताकत और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक था.