उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

तिरुपति लड्डू विवाद: FSSAI की टीम ने हरिद्वार फैक्ट्री पहुंचकर जुटाई जानकारी, अधिकारियों को भेजी जा रही रिपोर्ट - TIRUPATI LADDU CONTROVERSY

हरिद्वार की एक कंपनी से भी तिरुपति मंदिर में घी सप्लाई की जाती है. बीते दिनों एफएसएसएआई व खाद्य सुरक्षा विभाग की ने छापा मारा.

Tirupati Temple Prasad Controversy
तिरुपति मंदिर लड्डू विवाद (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 10, 2024, 12:10 PM IST

रुड़की: तिरुपति बालाजी मंदिर में दिए जाने वाले प्रसाद का मामला इन दिनों देशभर में गरमाया हुआ है. मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को दिए जाने वाले प्रसाद में इस्तेमाल किए जाने वाले देसी घी में मिलावट का आरोप है. बताया गया है कि ये देसी घी हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र में स्थित भोले बाबा ऑर्गेनिक डेयरी मिल्क प्राइवेट लिमिटेड में तैयार किया गया है. हालांकि इस मामले में जिला खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने फैक्ट्री में पहुंचकर छापेमारी की थी. इसके बाद भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) की टीम ने भी फैक्ट्री में पहुंचकर जानकारी जुटाई है. इस संबंध में खाद्य सुरक्षा विभाग व एफएसएसएआई द्वारा एक रिपोर्ट तैयार की गई है, इस रिपोर्ट को एफएसएसएआई द्वारा विभाग के उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है.

डेयरी कंपनी में की गई थी छापेमारी: गौर हो कि आंध्र प्रदेश में स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर से लड्डू का प्रसाद दिया जाता है. वहीं पिछले दिनों जांच में सामने आया था कि जो देसी घी लड्डू बनाने में इस्तेमाल किया गया, उसमें मिलावट पाई गई. ये बात सामने आने पर देशभर में इस मामले ने तूल पकड़ लिया और मामले को लेकर साधु-संतों के साथ-साथ हिंदू धर्म के लोगों में गहरा आक्रोश है. वहीं लड्डू में इस्तेमाल होने वाले घी की सप्लाई भगवानपुर स्थित भोले बाबा ऑर्गेनिक डेयरी मिल्क प्रा. लिमिटेड से होने की बात भी सामने आई थी.

छापेमारी में कंपनी में मिला ये सामान: जिसके बाद बीते रविवार को उत्तराखंड खाद्य सुरक्षा आयुक्त एवं औषधि प्रशासन आर राजेश कुमार व अपर आयुक्त ताजवर सिंह के निर्देश पर जिला खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा भगवानपुर स्थित फैक्टरी में छापा मारा. हालांकि टीम को उस समय वहां पर कोई उत्पाद बनता हुआ नहीं मिला, लेकिन मौके से रैपर, गत्ते की पेटियां और खाली टिन जरूर मिले थे. इसके बाद बीते सोमवार को दिल्ली से भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) की टीम भी वहां पर पहुंची.

उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही रिपोर्ट: जहां पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने फैक्टरी में छापे के दौरान जानकारियां जुटाई गई हैं. इस संबंध में विभाग द्वारा एक रिपोर्ट भी तैयार की गई है. हालांकि जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी ने रिपोर्ट में क्या लिखा है, इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन उन्होंने बताया कि रिपोर्ट को एफएसएसएआई (Food Safety and Standards Authority of India) और विभाग के उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है.

खंगाली जा रही फैक्टरी से जुड़े लोगों की कुंडलियां:गौरतलब है कि भगवानपुर स्थित भोले बाबा ऑर्गेनिक डेयरी मिल्क प्राइवेट लिमिटेड में माल सप्लाई करने वाले लोगों को चिह्नित किया जा रहा है, सभी लोगों के संबंध में तमाम जानकारियां जुटाई जा रही हैं, जिनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है. बताया गया है कि इस फैक्टरी में बड़ी मात्रा में घी तैयार किया जाता था और इस घी को किस तरह से तैयार किया जाता था इसको लेकर विभाग तमाम जानकारी जुटा चुका है. वहीं विभाग द्वारा गोपनीय ढंग से यह कार्रवाई की जा रही है. इस मामले से जुड़े सभी लोगों की घेराबंदी की जा रही है और जल्द ही इन लोगों पर कानूनी शिकंजा कसा जा सकता है. जिसको लेकर सभी तरह के सबूत जुटाए जा रहे हैं.
पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details