रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बड़ा उलटफेर होने की संभावना बढ़ गई है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी की सुप्रीमो रेणु जोगी ने कांग्रेस पीसीसी चीफ दीपक बैज को पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए रेणु जोगी ने इच्छा जाहिर की है कि उनकी पार्टी का कांग्रेस में विलय किया जाए. रेणु जोगी ने इस बात मीडिया को जानकारी दी है. रेणु जोगी ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि उन्होंने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मुखिया दीपक बैज को पत्र लिखकर जोगी कांग्रेस के विलय की इच्छा जाहिर की है.
रेणु जोगी ने क्या कहा?: जेसीसी जे के कांग्रेस में विलय को लेकर रेणु जोगी ने आशान्वित होने की बात कही है. उन्होंने मीडिया को बताया कि मैंने छत्तीसगढ़ के पीसीसी चीफ दीपक बैज को जेसीसीजे के कांग्रेस में विलय के लिए अनुरोध भरा पत्र लिखा है. मैं आशा करती हूं कि कांग्रेस पार्टी इस संदर्भ में निर्णय लेगी. स्वर्गीय अजीत जोगी और हमारे परिवार को कांग्रेस पार्टी ने बहुत कुछ दिया है. दूसरी बात यह है कि हमारी विचारधारा भी कांग्रेस से मेल खाती है. हमें एक परिवार की तरह कांग्रेस पार्टी से स्नेह मिला है.
कांग्रेस आलाकमान से रेणु जोगी का अनुरोध: रेणु जोगी ने कांग्रेस आलाकमान से भी अनुरोध किया है. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट से इस बाबत अनुरोध किया है. रेणु जोगी ने कहा है कि इस मसले पर कांग्रेस आलाकमान सहानूभुति के साथ कोई भी फैसला लेगा. उन्होंने इस बात का दोहराया है कि हम अपने राजनैतिक जीवन के शुरुआत से कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहे हैं.
कांग्रेस में विलय को लेकर के पत्र भेजा गया है. पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रेणु जोगी ने कांग्रेस पार्टी में विलय को लेकर के पत्र कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को भेजा है. यह है सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है और उसी के बाद पत्र को भेजा गया है. अब इस विषय पर निर्णय कांग्रेस पार्टी को लेना है- भगवानु नायक, प्रवक्ता, जेसीसीजे