मुंबई :यूपीए सरकार के द्वारा 2012 में लागू किए गए एंजल कर को हटाने से स्टार्टअप कंपनियों को निवेश आकर्षित करने में मदद मिलेगी. उक्त बातें रविवार को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहीं. गोयल ने कहा कि सोने और चांदी पर सीमा शुल्क 15 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत किए जाने से न केवल छोटे कारीगरों को मदद मिलेगी, बल्कि देश के रत्न एवं आभूषण निर्यात को भी बढ़ावा मिलेगा.
केंद्रीय मंत्री ने यहां उद्योग जगत के साथ बातचीत में कहा कि बजट 2024-25 में एंजल टैक्स को हटा दिया गया है और इसके जरिए हम देश में निवेशकों को आकर्षित कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि बजट में देश में 12 औद्योगिक टाउनशिप स्थापित करने की भी घोषणा की गई है. पीयूष गोयल ने कहा कि इनमें से एक महाराष्ट्र में होगा और इससे रोजगार को बढ़ावा तथा उद्योग एवं व्यापार के लिए मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र बनाने में मदद मिलेगी.