हैदराबाद: तेलुगु भाषी राज्यों आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश और बाढ़ से बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए. कई लोगों की जानें भी जा चुकी हैं. बाढ़ के कारण फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. प्राकृतिक आपदा के कठिन समय में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए रामोजी ग्रुप आगे आया है. रामोजी ग्रुप ने ईनाडु रिलीफ फंड के जरिये आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए 5 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है.
तेलुगु अखबार 'ईनाडु' के एमडी सीएच किरण ने यह घोषणा करते हुए कहा कि हाल ही में आई बाढ़ ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है, हमारे हजारों साथी नागरिकों के घर, आजीविका और सुरक्षा की नींव को बहा दिया है. पूरे समुदाय जलमग्न हो गए हैं, परिवार विस्थापित हो गए हैं, और प्रकृति की शक्ति ने जीवन को तहस-नहस कर दिया है. इन भयावह समय में, जब बाढ़ से तबाह हुए क्षेत्रों से मदद के लिए पुकार गूंज रही है, ऐसे में यह हमारा सामाजिक कर्तव्य है कि हम एक साथ आएं और जरूरतमंदों की मदद करें.
उन्होंने कहा कि ईनाडु रिलीफ फंड तत्काल बचाव कार्यों और प्रभावित लोगों के स्थायी पुनर्वास के लिए समर्पित है. हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि राहत सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचे. हम न सिर्फ सहायता प्रदान कर रहे हैं, बल्कि सबसे कठिन समय में पीड़ितों के साथ खड़े हैं.